वायरल हो रहे फोटो-वीडियो में आमिर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करते देखे जा सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर तैर रहे ये वीडियो-फोटोज नए नहीं हैं। वायरल वीडियो साल 2014 का है जिसमें आमिर प्रधानमंत्री मोदी से मिलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फोटो पिछले साल के हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग सेलेब्स के फैन्स ग्रुप बने हुए हैं। ये ग्रुप अपने-अपने पसंदीदा सितारे को सही साबित करने और बेहतर बताने के लिए अलग-अलग तरह के मैसेज करते हैं। कई बार मनगढ़ंत और गलत दावे भी वायरल किए जाते हैं। इसका मकसद फेवरेट सितारे को अन्य स्टार्स से आगे दिखाना होता है।
हालांकि अभी तक आमिर खान ने सार्वजनिक रूप से कोरोना से लड़ने को लेकर किसी तरह के दान की घोषणा नहीं की है। आमिर महाराष्ट्र के किसानों के लिए मदद पेश करते रहते हैं। उन्होंने ‘पानी फाउंडेशन’ के जरिए भी किसानों की मदद की है।