scriptआमिर खान की बेटी इरा खान की इस दिन होगी विदाई, वेडिंग कार्ड आया सामने | aamir khan daughter ira khan wedding date revealed with invitation | Patrika News
बॉलीवुड

आमिर खान की बेटी इरा खान की इस दिन होगी विदाई, वेडिंग कार्ड आया सामने

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी, इरा खान, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और अब उनकी शादी की फाइनल डेट सामने आ गई है।

Dec 20, 2023 / 05:11 pm

Riya Chaube

amir_khan_daughter_ira_khan_wedding.jpg
इरा की शादी का कार्ड सामने आया है, जिसमें 13 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने की तारीख लिखी गई है। शादी का आयोजन मुंबई में होगा और इसे ग्रैंड तरीके से मनाया जाएगा।
मेहमानों का इंतजार
आमिर खान की पूर्व पत्नी, रीना भी खूब तैयारियां कर रही हैं और शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से गुजारिश है कि वे इस खास मौके पर आशीर्वाद दें।

खास शादी कार्ड
शादी के कार्ड में ‘Blessings Only’ लिखा गया है, जिसका मतलब साफ है की खास मौके पर सिर्फ आशीर्वाद ही स्वीकार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

‘डंकी’ से रोशन हुआ बुर्ज खलीफा, शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज से जगमगाया आसमान



सगाई से शादी तक का सफर
इरा और नूपुर की सगाई पिछले साल हुई थी। वहीं अब उनके फैंस शादी का इंतजार कर रहे थे। जिसके अब की डेट सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें

फिल्म के लिए इस कोरियन एक्ट्रेस ने घटाया 37 किलोग्राम वजन, हुलिया देख हैरान रह जायेंगे आप





Hindi News / Entertainment / Bollywood / आमिर खान की बेटी इरा खान की इस दिन होगी विदाई, वेडिंग कार्ड आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो