सोशल मीडिया (Social Media) पर नेटफ्लिक्स को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। सीरीज पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। गौरव गोयल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- अगर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता है तो उसके खिलाफ लोकल कोर्ट या पुलिस में शिकायत करें। कानून इस पर शख्त कार्रवाई करेगा। जहां एक तरफ #NetflixBoycott तेजी से ट्रेंड कर रहा है वहीं कुछ यूजर्स खजुराहो की कला-कृतियों की तुलना कर वेब सीरीज का समर्थन भी कर रहे हैं।
हालांकि नेटफ्लिक्स का विरोध करने वाले यहां भी कड़ा जवाब दे रहे हैं। बता दें मीरा नायर द्वारा निर्देशित ‘अ सूटेबल बॉय’ लता और कबीर की कहानी को दर्शाती है। जो लेखक विक्रम सेठ की इसी नाम की किताब पर आधारित है। सीरीज में ईशान खट्टर, तब्बू, नमित दास, तान्या मानिकतला और राम कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। तब्बू और ईशान के बीच फिल्माया गया रोमांस भी काफी सुर्खियों में रहा था। तब्बू को इसके लिए बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया था। उनसे बहुत छोटे ईशान खट्टर के साथ उनका किसिंग सीन दिखाया गया था।