सलमान खान के शेरा से लेकर दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड तक ,इनकी सैलरी सुनकर छूट जाएंगे आपके पसीने
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक आज भी सभी की जुवान पर बना हुआ है। क्योकि यह तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में से एक था। ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी लेकिन कंगना रानौत के साथ हुए अफेयर्स की खबरों के चलते कपल के बीच अनबन होने लगी और तलाक का कारण बन गया। कहते हैं कि ऋतिक से सुजैन खान लेने के बाद एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की गई थी, जिसमें से 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए थे।
आमिर खान और रीना दत्ता
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नि से तलाक लिया था। जबिक पहली शादी उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में इस कपल ने तलाक ले लिया। इस तलाक के लिए आमिर को मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये की भारी रकम देनी पड़ी थी।
राजकुमार क्यों चाहते थे मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में कोई शामिल न हो ? बताई थी ये वजह
सैफ अली खान और अमृता सिंह
अन्य सेलेब्, की तरह सैफ और अमृता का तलाक भी काफी चर्चे में रहा था। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने अमृता से अलग रहने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इस बात का खुलासा किया था ‘तलाक लेने के बाद उन्हें एलिमनी के रूप में 5 करोड़ रुपयों की मांग की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं। साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं।’
फरहान अख्तर और अधुना भबानी
फरहान और अधुना के तलाक न भी काफी सुर्खिया बटोरी थी। फरहान और अधुना ने अपने रिश्ते को 16 साल तक निभाया। इसके बाद अलग होने का फैसला लिया। तलाक लेने के बाद अधुना ने मुंबई में स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बने बंगले को लेने की की मांग की। इसके अलावा फरहान को हर महिने अपनी बेटी की देखभाल के लिए मोटी रकम अधुना को देनी पड़ती हैं।
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना
मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम देनी पड़ी थी। इसी के साथ आदित्य का तलाक भी देश के सबसे महंगे तलाकों में शामिल हो गया था।