दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 5 चेंजस बताये थे।
१. फिल्म का नाम बदलकर पद्मावती से पद्मावत कर दिया जाएगा।
२. फिल्म इतिहास पर कोई दावा नहीं ठोकेगी।
३. फिल्म का जो मशहूर गाना था घूमर उसमें कुछ बदलाव किया जाएं।
४. फिल्म में कई जगह ऐतिहासिक जगहों का नाम लिया गया है जिसमें बदलाव भी करना होगा।
५. फिल्म में ये बात डिसक्लेमर के जरिये बतानी होगी कि फिल्म सती प्रथा का समर्थन नहीं करती है।
इन 5 बदलावों को अगर पूरे फिल्म में लागू किया जाता है तो यकीन मानिए फिल्म में सैकड़ो कट लग जाएंगे। तो इसका मतलब सेंसर बोर्ड नें इन सिर्फ 5 बातों से फिल्म में कर दिएं हैं 300 बदलाव।
बता दें कि संजय लीला भंसाली तेजी से फिल्म में ये बदलाव कर रहें हैं। फिल्म की रिलीजिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है। अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का मुकाबल अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ होगा।गौरतलब है कि फिल्म को पहले 1 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर कुछ बदलावों के कारण फिल्म की रिलीजींग डेट को आगे खिसका दिया गया था।
दीपिका को मिला ऐसा अनोखा गिफ्ट…बॉयफ्रेंड रणवीर भी रह गए हक्के बक्के
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे ‘करणी सेना’ ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी ‘पद्मवाती’ पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माय गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। विवाद को बढ़ता देख फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।
फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।