बता दें कि आदिपुरुष की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 4.5 है। फिल्म को ये रेटिंग 92 हजार वोट्स के बाद मिली है। 25.4% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 11.9% ने फिल्म को 9 रेटिंग, 12.5% यूजर्स ने 8 रेटिंग, 2.1% ने 2 रेटिंग और 44.1% लोगों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है।
आदिपुरुष के बाद बात फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ की आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसका हाल आदिपुरुष से भी बुरा है। फिल्म को 345 वोट्स के आधार पर 10 में से 3.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। फिल्म को 32.5% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 9% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 3.5% ने 3 रेटिंग, 7% ने 2 रेटिंग और 33.3% यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है।
IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website हैं जिसकी शुरूआत 1990 में 17 October को हुई थी। यह मुख्य रूप से एक Reviews Site है। जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और गेम जैसे कई चीजो Reviews किया जाता है जिसमें इन सभी चाजो को Rating मिलती है। IMDb Website पर मिलने वाली रेटिंग से ये पता चलता है कि कौन सी Movies फ्लॉप है और कौन सी सुपर हिट क्योकि इस साइट पर मिलने वाली रेटिंग Movies देखने वालो लोग देते हैं।