दरअसल, साल 2018 में सुष्मिता सेन ने वुमन सेफ्टी पर बात करते हुए इस किस्से का जिक्र किया था। सुष्मिता ने इंटरव्यू में कहा, ‘कई बार लोग कहते हैं कि आपको क्या पता कि देश में महिलाओं के साथ क्या-क्या होता है। आप तो बॉडीगार्ड्स के साथ घूमती हैं। आपके पास कई सुविधाएं हैं जिससे आप सुरक्षित रह सकें। उसके बाद सुष्मिता ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते भले ही हम दस बॉडीगार्ड्स के साथ क्यों न हों, हमें सैकड़ों मर्दों से डील करनी पड़ती है।’
इसके बाद सुष्मिता ने खुद के साथ हुई छेड़छाड़ का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘आखिरी बार ये छह महीने पहले हुआ था। मैं एक अवॉर्ड फंक्शन में थी। 15 साल का एक लड़का। जी हां, 15 साल। मेरे आसपास इतने आदमी थे कि उसे लगा मुझे पता नहीं चलेगा। उसने मेरे साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। जब मैं उसका हाथ खींचकर सामने लाई तो देखकर हैरान रह गई कि वो एक छोटा सा 15 साल का लड़का था। वैसे तो मैं इस तरह की हरकत के लिए एक्शन लेती हूं। लेकिन वह 15 साल का था तो मैंने उसे कंधे से दबोचा और उसे अपने साथ वॉक पर ले गई। मैंने उससे कहा कि अगर अभी मैं तुम्हारे खिलाफ एक्शन ले लूं तो तुम्हारी लाइफ खत्म हो जाएगी।’
सुष्मिता ने आगे बताया, ‘वो लड़का कहता रहा कि मैंने नहीं किया। लेकिन मैंने उससे कहा कि आपने ही किया है। जिसके बाद उसने स्वीकार कर लिया। मैंने उससे कहा कि आपको पता है, आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी। जिसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी और वादा किया कि वो आगे ऐसा कभी नहीं करेगा। मैंने उसे जाने दिया। कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि मझे पता था कि वह 15 साल का लड़का ये नहीं समझता कि ये जुर्म है, मनोरंजन नहीं।’