पानी की कमी न होने दें। पानी की कमी होने पर अक्सर मुंह की सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाती और दांतों में खाद्य पदार्थ के फंसे रेशे सड़न का कारण बन बदबू बढ़ाते हैं।इसलिए आवश्यक है कि समय-समय पर पानी पिया जाए।
एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर मीठी नीम (कढ़ीपत्ता) की पत्ती मुंह में मौजूद कीटाणुओं को नष्ट करने का काम करती है। रोजाना मीठी नीम के 5 पत्ते चबाएं, मुंह की दुर्गंध दूर होगी।
दांतों और मुंह की ठीक तरह से सफाई न होना मुंह से बदबू आने की सबसे बड़ी वजह है। ऐसे में जरूरी है कि दांतों को दिन में दो बार यानी सुबह और सोने से पहले अच्छे से साफ करें। इसके अलावा कुछ खास रोग जैसे डायबिटीज भी इसका एक कारण है।