बॉडी एंड सॉल

मां स्मार्ट तो बच्चे भी होंगे स्मार्ट

वैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों में स्मार्टनेस और इंटेलीजेंस अपनी मां से आती है।

Aug 25, 2018 / 04:47 am

शंकर शर्मा

1/4

वैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों में स्मार्टनेस और इंटेलीजेंस अपनी मां से आती है।

2/4

ग्लासगो, स्कॉटलैंड में आठ वर्षों तक वैज्ञानिकों ने मां और बच्चों की आईक्यू पर अध्ययन किया और इनके बीच कनेक्शन खोज निकाला।

3/4

ज्यादातर मामलों में देखा गया कि मां की आईक्यू अधिक थी, तो बच्चे की भी आईक्यू अधिक थी।

4/4

आप अपने होने वाले बच्चे को इंटेलिजेंट बनाना चाहती हैं तो अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कवायद अभी से शुरू कर दें।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Body & Soul / मां स्मार्ट तो बच्चे भी होंगे स्मार्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.