सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-
•Sep 07, 2018 / 05:46 am•
शंकर शर्मा
सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-
कमजोर शरीर वाले लोगों को इसे जरूर खाना चाहिए। यह दुर्बलता दूर कर शरीर को ऊर्जा देता है।
आसानी से पचने वाला सीताफल मुंह व पेट के अल्सर, एसिडिटी और हाई बीपी की समस्या में राहत पहुंचाता है।
आयरन व विटामिन-सी से भरपूर इस फल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।
इसके बीजों का चूर्ण बनाकर पानी से लेप तैयार करें। रात को सिर में लगाएं और सुबह धो लें। दो-तीन बार ऐसा करने से जुएं समाप्त हो जाती हैं। इस लेप को लगाते समय आंख से दूर रखें।
Hindi News / Photo Gallery / Health / Body & Soul / बालों की समस्या दूर करता है सीताफल