scriptबालों की समस्या दूर करता है सीताफल | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

बालों की समस्या दूर करता है सीताफल

सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-

Sep 07, 2018 / 05:46 am

शंकर शर्मा

सीताफल
1/5

सीताफल या शरीफा बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभकारी फल है। जानते हैं फायदे-

सीताफल
2/5

कमजोर शरीर वाले लोगों को इसे जरूर खाना चाहिए। यह दुर्बलता दूर कर शरीर को ऊर्जा देता है।

सीताफल
3/5

आसानी से पचने वाला सीताफल मुंह व पेट के अल्सर, एसिडिटी और हाई बीपी की समस्या में राहत पहुंचाता है।

सीताफल
4/5

आयरन व विटामिन-सी से भरपूर इस फल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।

सीताफल
5/5

इसके बीजों का चूर्ण बनाकर पानी से लेप तैयार करें। रात को सिर में लगाएं और सुबह धो लें। दो-तीन बार ऐसा करने से जुएं समाप्त हो जाती हैं। इस लेप को लगाते समय आंख से दूर रखें।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Body & Soul / बालों की समस्या दूर करता है सीताफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.