scriptजानिए मेहंदी के औषधीय गुणों के बारे में, कई रोगों में है फायदेमंद | medicinal uses of Mehandi leaf | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

जानिए मेहंदी के औषधीय गुणों के बारे में, कई रोगों में है फायदेमंद

रात को एक गिलास पानी में मेहंदी के सूखे पत्ते भिगो दें, सुबह इस पानी को छानकर पीने से शरीर में ठंडक के साथ-साथ खून भी साफ होता है।

Dec 31, 2019 / 02:40 pm

विकास गुप्ता

जानिए मेहंदी के औषधीय गुणों के बारे में, कई रोगों में है फायदेमंद

medicinal uses of Mehandi leaf

घुटने का दर्द : मेहंदी और अरण्डी के पत्तों को बराबर लेकर पीस लें। फिर इसे थोड़ा गर्म करके घुटने पर लेप करें। ऐसा करने से घुटनों के दर्द में राहत मिलेगी।

थकान: दौड़ने वाले लोगों और क्रिकेट खेलने वालों को पैरों के तलुवों पर मेंहदी लगाने से थकान में राहत और ठंडक मिलती है।

खून साफ: रात को एक गिलास पानी में मेहंदी के सूखे पत्ते भिगो दें, सुबह इस पानी को छानकर पीने से शरीर में ठंडक के साथ-साथ खून भी साफ होता है।

सिरदर्द या माइग्रेन की परेशानियों के लिए मेहंदी एक बेहतरीन औषधि है। ठंडक भरी मेहंदी को पीसकर सिर पर लगाने से सिरदर्द और माइग्रेन में फायदा होता है। शरीर के किसी स्थान पर जल जाने पर मेहंदी की छाल या पत्ते को पीस कर लेप तैयार कर लीजिए। इस लेप को जले हुए स्थान पर लगाने से घाव जल्दी ठीक होगा और जलन भी नहीं होगी।

तलवों में जलन: गर्मी के दिनों में पैरों के तलुवों में होने वाली जलन पर मेहंदी का लेप लगाने से लाभ मिलता है।

Hindi News/ Health / Body & Soul / जानिए मेहंदी के औषधीय गुणों के बारे में, कई रोगों में है फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो