scriptनाक आैर कान काे स्वस्थ रखती हैं सूत्रनेति | Jala Neti, Sutra Neti is a Nasal Cleansing Yoga, know Benefits | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

नाक आैर कान काे स्वस्थ रखती हैं सूत्रनेति

कई बार लंबे समय तक होने वाले जुकाम से भी कान संबंधी तकलीफ होती है

Aug 22, 2019 / 12:18 pm

युवराज सिंह

नाक आैर कान काे स्वस्थ रखती हैं सूत्रनेति

नाक आैर कान काे स्वस्थ रखती हैं सूत्रनेति

कई बार लंबे समय तक होने वाले जुकाम से भी कान संबंधी तकलीफ होती है। जैसे नजला, नाक का जाम होना या अधिक बहना। इनसे कान की मांसपेशियां भी प्रभावित होती हैं। ऐसे में नाक की सफाई जरूरी है, जिसके लिए जलनेति या सूत्रनेति मददगार है।
सूत्रनेति
सूत्रनेति में एक सूती कपड़े से तैयार पतली रस्सी को पहले नाक के दाएं नथुने से धीरे-धीरे अंदर डालकर सांस अंदर खींचें। इस धागे को मुंह से बाहर निकालकर बाएं नथुने से भी दोहराएं। दोनों नथुनों से ऐसा 10-20 बार करें।
जलनेति
जलनेति में नमक मिले गुनगुने पानी को रामझरे में भर लें। इसे ऊपर रख इसके मुंह को पहले नाक के दाएं नथुने पर लगाकर धीरे-धीरे पानी नाक में डालें। बाएं नथुने से बाहर निकालें। इस दौरान मुंह खोलकर रखें। नाक से ही सांस लें और छोड़ें।
लाभ:
– नाक में जमें बैक्‍टीरिया और गंदगी कि सफाई करता है।
– आंखों कि रौशनी बढ़ाता है।
– मस्‍तिष्‍क को तेज बनाता है।
– जुकाम-सर्दी होने के अवसर कम हो जाते हैं।
– सूत्रनेति / जलनेति की क्रिया करने से दमा, टी.बी., खाँसी, नकसीर, बहरापन आदि बीमीरियाँ दूर होती हैं।
सावधानी – नाक में इंफेक्शन या हाई ब्लड प्रेशर में न करें।

Hindi News / Health / Body & Soul / नाक आैर कान काे स्वस्थ रखती हैं सूत्रनेति

ट्रेंडिंग वीडियो