अल्कोहल एंटीसेप्टिक होने के कारण संक्रमण से बचाता है। इस कारण इससे फंगल, वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहता है। ये आसानी से खत्म हो जाते हैं। इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं। सामान्य तौर पर साबुन से हाथ धोने में 30-40 सेकंड लगते हैं लेकिन अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से हाथ साफ करने में महज 20 सेकंड ही लगते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
अल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाइजर हाथ में लगाने के बाद 15 सेकंड रुकें। ताकि अल्कोहल उड़ जाए। गीले हाथों से कुछ न छुएं।
…तो न करें इस्तेमाल
अगर आपको अल्कोहल युक्त चीजों से एलर्जी है या स्किन सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल न करें। दिन में कई बार इसका इस्तेमाल कई दिक्कतें पैदा कर सकता है जैसे हाथों में ड्रायनेस की दिक्कत के साथ एग्जिमा या अन्य स्किन प्रॉब्लम्स पैदा कर सकता है। सीमित इस्तेमाल ही करें। हाथ अधिक सूखने से बचाने के लिए हाथों पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।
डॉ. जीडी पारीक, फिजिशियन