scriptसिगरेट छोड़ते ही खुद की मरम्मत करने लगता है शरीर | After leaving the cigarette, your body start healing itself | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

सिगरेट छोड़ते ही खुद की मरम्मत करने लगता है शरीर

सिगरेट छोड़ने के 8 घंटे बाद आपके खून में मौजूद अतिरिक्त कॉर्बन मोनोऑक्साइड शरीर से बाहर निकलने लगेगी

Jan 08, 2019 / 11:12 am

युवराज सिंह

cigarette

सिगरेट छोड़ते ही खुद की मरम्मत करने लगता है शरीर

किसी भी तरह का धूम्रपान आपको नशे और दुखदायी मौत के अलावा कुछ नहीं देता। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने यहां सिगरेट छोड़ने को बढ़ावा देने के लिए एक कैंपेन ‘क्विट नॉउ’ चलाया है जिसमें लोगों को समझाया जा रहा है कि ‘हर वह सिगरेट जो आप नहीं पीते हैं वह आपके लिए कितना अच्छा कदम है।’ ‘स्टॉप स्मोकिंग- स्टार्ट रिपेयरिंग’ के संदेश के साथ इस कैंपेन से शरीर की अंदरुनी ताकत को उजागर करती कुछ अच्छी सच्चाइयां सामने आईं। जिन्हें हम भी अपनाकर बढ़ावा दे सकते हैं।
सिगरेट छोड़ने के फायद :

छोड़ने के 8 घंटे बाद – आपके खून में मौजूद अतिरिक्त कॉर्बन मोनोऑक्साइड शरीर से बाहर निकलने लगेगी।
5 दिन में : निकोटिन को शरीर अपने अंदर से निकाल फेंकेगा।
1 हफ्ते में : स्वाद व सूंघने की क्षमता बढ़ने लगेगी।
10 हफ्तों में : आपके फेफड़े खुद की सफाई करने की अपनी कुदरती ताकत प्राप्त करने लगेंगे।
3 महीनों में : आपके फेफड़ों की ताकत और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
12 महीनों में : दिल की बीमारियों का जोखिम घटकर आधा हो जाएगा।
1 साल के बाद : आप हजारों रुपयों की बचत कर उसे किसी अच्छे काम में खर्च कर पाएंगे।
5 साल के बाद : दिल और फेफड़ों की घातक बीमारियां आप पर हावी नहीं हो पाएंगी।

Hindi News / Health / Body & Soul / सिगरेट छोड़ते ही खुद की मरम्मत करने लगता है शरीर

ट्रेंडिंग वीडियो