भूकंप की खबर रात 8 बजे तक शहर में सोशल मीडिया के जरिए फैलने लगी थी। लोग वाट्सएप ग्रुप पर भूकंप को लेकर कर्न्फमेशन लेते रहे। शहर के लगभग आधे इलाके में मामूली झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र जगदलपुर के वैज्ञानिक आरके सोरी ने बताया कि बताया कि 2.6 रिक्टर स्केल का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। इसका असर जमीन से पांच किमी की गहराई तक था। उन्होंने बताया कि 2.6 रिक्टर तीव्रता को भूकंप की सामान्य स्थिति माना जाए।
चार साल पहले भी महसूस हुए थे झटके बस्तर और सुकमा जिले में चार साल पहले भी इसी तरह से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भी लोगों को इसी तरह से हल्का झटका और जमीन हिलने का एहसास हुआ था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बस्तर भूकंप जोन में नहीं आता है इसलिए यहां इस तरह के ही मामूली झटके महसूस होते हैं।