scriptदूसरे चरण के मतदान से पहले आतंकियों को लगा बड़ा झटका, 18 नक्सलियों ने DRG के सामने रखी बंदूक, किया सरेंडर | CG Naxals Terror: Terrorists suffered a major setback before the second phase of voting, 18 dreaded Naxalites surrendered | Patrika News
दंतेवाड़ा

दूसरे चरण के मतदान से पहले आतंकियों को लगा बड़ा झटका, 18 नक्सलियों ने DRG के सामने रखी बंदूक, किया सरेंडर

Bastar Naxals: 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू अभियान के तहत डीआरजी कार्यालय में आत्म समर्पण किया।

दंतेवाड़ाApr 26, 2024 / 07:18 am

Kanakdurga jha

Naxals Terror: प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव में किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में भी दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू अभियान के तहत डीआरजी कार्यालय में आत्म समर्पण किया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में जापान जैसा भूकंप, 12 मिनट में दो बार लगे झटके… घर छोड़कर भागे लोग

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। ज्ञात रहे कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 ईनामी माओवादी सहित कुल 738 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Hindi News / Dantewada / दूसरे चरण के मतदान से पहले आतंकियों को लगा बड़ा झटका, 18 नक्सलियों ने DRG के सामने रखी बंदूक, किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो