ट्रक के धक्के से छत्तीसगढ़ी यूट्यूबर की मौत, दिल से बुरा लगता है’ याद कर भावुक हुए लोग
वीडियो वायरल होने पर पार्टी ने दिया था नोटिस Youth Congress leader jailed: किसान को धमकाने के मामले ने विपक्ष को सरकार को घेरने का पूरा मौका दे दिया था। जिस प्रकार से वीडियो वायरल हुआ और विपक्ष के आला नेताओं की प्रतिक्रिया आई उसके बाद बिलासपुर में पार्टी के अंदर भी खलबली थी। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब भी मांगा गया था। ऐसे में (bilaspur news) सोमवार को शेरू असलम ने पार्टी को अपना इस्तीफी सौंप दिया।डॉक्टर को पार्टटाइम जॉब का झांसा देकर किए 1.37 लाख रुपए की ठगी, ऐसे हुए शिकार
बिलासपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।-आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस किसान को धमकाने के मामले में सोमवार को शेरू असलम को सिटी मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी न होने के कारण शेरू असलम को जेल दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-फैजुल शाह होदा, थाना प्रभारी, सरकंडा