लम्बे समय तक सिटिंग जॉब करने वाले युवाओ को विशेष तौर पर थोड़ी-थोड़ी देर में स्ट्रेचिंग करनी चाहिए। वहीं पेरेंट्स को अपने बच्चों के सही पॉश्चर का ख्याल रखते हुए एक पोजिशन में लम्बे समय तक बैठने से बचना चाहिए। स्पाइन से जुडी समस्याओं को अर्ली स्टेज पर ही ट्रीटमेंट करा लेना बेहद जरूरी है। प्रतिदन मामूली एक्सरसाइज कर हम अपने स्पाइन को फिट रख सकते है।
ये है कारण
अर्ली ऐज में डिजनरेटिव बीमारी होने का प्रमुख कारण जंक फूड का अधिक सेवन कम उम्र में युवाओं में बढ़ती नशे की लत कम होती फिजिकल एक्टिविटी खराब पॉश्चर में काम करना