scriptइंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी | Woman befriended foreigner in Instagram heavily | Patrika News
बिलासपुर

इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी

इसके लिए 27 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। जैरिश ने गुलनाश बानों के एकाउंट में 27 हजार रुपए पैमेंट कर दी। इसके बाद दुबारा कोरियर कम्पनी का फोन आया कि गिफ्ट में सिर्फ पैकेट दिखाया गया था इसमें विदेशी मुद्रा है यह अपराध की श्रेणी में आता है। कस्टम से क्राइम सेटेलमेंट करने 30 हजार का भुगतान करना पड़ेगा।

बिलासपुरOct 29, 2020 / 05:16 pm

Karunakant Chaubey

इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी

इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी

बिलासपुर. इंस्टाग्राम में विदेशी मूल के नागरिक वाल्कर डेविल्स से जरहाभाठा मंदिर चौक निवासी जैरिश अमोन दान से दोस्ती हुई। जैरिश नार्सिग ट्रेनिंग सेंटर में लेक्चरर हैं। वाल्कर ने जैरिश की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि वाल्कर ने जैरिश को गिफ्ट में भेजने की बात कही। इस दौरान कोरियर कम्पनी से फोन आया कि आपके नाम से एक पार्सल बुक हुआ है। गिफ्ट के लिए आपको पास पहुंचाने के लिए कस्टम क्लीयर करना पड़ेगा।

इसके लिए 27 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। जैरिश ने गुलनाश बानों के एकाउंट में 27 हजार रुपए पैमेंट कर दी। इसके बाद दुबारा कोरियर कम्पनी का फोन आया कि गिफ्ट में सिर्फ पैकेट दिखाया गया था इसमें विदेशी मुद्रा है यह अपराध की श्रेणी में आता है। कस्टम से क्राइम सेटेलमेंट करने 30 हजार का भुगतान करना पड़ेगा।

पुलिस को थी लूट का आशंका, बिछाया जाल, फिर भी हो गई 60 हजार की लूट

पीडि़ता ने दुबारा गुलनाश बानों के एकाउंट में 30 हजार रुपए डाल दिए। तीसरी बार मैसेज किया कि कन्वर्जर व ट्रांसफर के लिए 10 हजार का भुगतान करना पड़ेगा। पीडि़ता ने दोस्त को बोल 10 हजार का पैमेंट किया। रुपए एकाउंट में जमा करने के बाद पीडि़ता जैरिश पास एक मैसेज आया जिमसें गवन्र्मेंट टेक्स रिसिप्ट जारी की गई थी। उसमें 20 हजार डालर आने की बात थी।

20 हजार डालर के बदले गवन्र्मेँट फाइनेंस मिनिस्ट्री फारेन अफेयर्स को देने की बात लिखी थी वह रुपए जमा न कराने पर दो दिनों बाद गिरफ्तार करने की चेतावनी भी थी। महिला ने थाने पहुंच पुलिस मामले में सहायता मांगी है। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर साइबर सेल की सहायता से इंस्टाग्राम एकाउंट की डिटेल खंगाल रही है।

Hindi News / Bilaspur / इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो