यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात
मौसम वैज्ञानिक एके दास ने बताया कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में वातावरण के निम्न स्तर पर नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश में 20 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Light Rain) होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही दक्षिण बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर एक द्रोणिका का प्रभाव है।यह भी पढ़ें: ताऊ ते तूफान : छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा लगातार मौसम परिवर्तन के पुर्वानुमान और बारिश की चेतावनी के बाद भी शहर का तापमान कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के टॉप 3 गर्म शहरों में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ दुर्ग, दूसरे स्थान पर 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बिलासपुर और तीसरे नंबर पर रायपुर शहर 39.0 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा।