पुलिस की जानकारी के अनुसार अंजलि रतैल (16) पिता संतोष रतैल (कोल)अपने नाना के घर सधवानी में रह रही थी। उसकी रिश्तेदार रामबाई पिता जेठू निवासी विशंभर टोला ग्राम सधवानी की दोस्ती थी। दोनों अक्सर फोन पर बात किया करते थे। दोनों के बीच होने वाली बात पर उनके परिजन गुस्सा होते थे। अंजलि व रामबाई दोनों ही 2 अक्टूबर को बिना बताए घर से लापता हो गए। परिजनों ने अपहरण की आशंका पर गौरेला थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
कोकिन के लिए पैडलर से वाट्सएप चैटिंग थे रईसजादे, पुलिस ने की पांच घंटे की पूछताछ
पुलिस मामले को दर्ज तो कर लिया लेकिन दोनों बच्चियों की तलाश में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। सोमवार की रात कुछ लोगों ने विशंभर टोला सधवानी में दो लड़कियों की लाश एक ही पेड़ पर लटकती देखी। हल्ला होने पर अंजली व रामबाई के परिजन भी पहुंचे। बेटियों को फंदे पर झूलता देख परिजन भी सकते में आ गए। गौरेला पुलिस ने सूचना के बाद दोनों के शव को फंदे से उतारा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच करने व पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा व दशा तय करने की बात कह रही है।