बिलासपुर

राजस्व मंडल का नया भवन बनाने काट दिए दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़, देखें वीडियो

करीब साल भर बाद विभाग ने यहां निर्माण कार्य के लिए डोजर और कुल्हाड़ी चलवाकर परिसर के दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ों को धराशायी करा दिया।

बिलासपुरJan 21, 2018 / 01:15 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर . लोक निर्माण विभाग ने राजस्व मंडल के भवन निर्माण के लिए परिसर के दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ों कटवा दिया। यहां साढ़े 4 करोड़ की लागत से जर्जर भवन के बगल में टेंडर प्रक्रिया के करीब साल भर बाद नए भवन का निर्माण कराया जाना है। जिला प्रशासन ने राजस्व मंडल के नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था। शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग से एस्टीमेट बनवाकर दोबारा प्रस्ताव भेजा गया। शासन ने लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए साढ़े 4 करोड़ के लागत से बनाए जाने वाले राजस्व मंडल के नए भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी। स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य का टेंडर भी कर दिया था, करीब साल भर बाद विभाग ने यहां निर्माण कार्य के लिए डोजर और कुल्हाड़ी चलवाकर परिसर के दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ों को धराशायी करा दिया। विरोध के डर से आनन-फानन में पेड़ों को कटवाने के बाद अन्यत्र शिफ्ट करा दिया गया। पूरे परिसर भर में पेड़ों की ठूंठ दिखाई दे रहे हैं। विरोध के भय से सड़क और प्लाट के बीच सामने की झाडिय़ों और पेड़ों को नहीं कटवाया गया है।
READ MORE : पिस्टल से चली तीन राउंड गोली, पुलिस ने कहा-केवल अफवाह है, जानें क्या है मामला

ये भवन बनाए जाएंगे: राजस्व मंडल के प्रस्तावित दो मंजिला भवन में ऊपर नीचे 4 कोर्ट रूम, मीटिंग हाल, कार्यालय और स्टाफ कार्यालय समेत अन्य भवनों का निर्माण कराया जाना है। पेड़ों की कटाई के बाद ले आउट कराकर यहां जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।
कितने पेड़ काटे याद नहीं : सवा 4 करोड़ की लागत से राजस्व मंडल का दो मंजिला भवन बनाया जाना है, पेड़ों की कटाई कराई गई है। कितने पेड़ कटवाए गए हैं याद नहीं, फाइल देखकर बता सकूंगा।
मधेश्वर प्रसाद, कार्यपालन अभियंता लोनिवि
READ MORE : रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी हुई फरार, ग्रामीणों ने लाखों गंवाए

Hindi News / Bilaspur / राजस्व मंडल का नया भवन बनाने काट दिए दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.