scriptTrain Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List | Train Cancel in CG: 9 trains of Raipur route cancelled on 16, 17 and 18 January | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List

Train Cancel in CG: रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

बिलासपुरJan 14, 2025 / 10:57 am

Khyati Parihar

CG Train Cancelled
Train Cancel in CG: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए अधोसंरचना विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के तहत बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी।
यह कार्य सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक होगा और गाड़ियों के परिचालन में भी गतिशीलता आएगी। इस कार्य के चलते 16, 17 , 18 और 19 जनवरी को रेलवे ने 9 यात्री गाड़ियां रद्द की हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि करने के लिए संबंधित ट्रेन के टाइम टेबल की जांच करें और प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से पहले सूचना प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Train Cancelled: 16 जनवरी से इस रुट की 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला, देखें सूची

रद्द होने वाली ट्रेनें

16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68733/68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।

16 एवं 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो