यह कार्य सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक होगा और गाड़ियों के परिचालन में भी गतिशीलता आएगी। इस कार्य के चलते 16, 17 , 18 और 19 जनवरी को रेलवे ने 9 यात्री गाड़ियां रद्द की हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल
बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि करने के लिए संबंधित ट्रेन के टाइम टेबल की जांच करें और प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से पहले सूचना प्राप्त करें।
रद्द होने वाली ट्रेनें
16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68733/68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी। 16 एवं 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।