scriptघटिया सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर ने इस विभाग के अफसरों को लगाई फटकार, देखें वीडियो | To the collector contractors on poor construction | Patrika News
बिलासपुर

घटिया सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर ने इस विभाग के अफसरों को लगाई फटकार, देखें वीडियो

कलेक्टर ने मजदूर बुलाकर सड़क की मोटाई की जांच की

बिलासपुरJan 18, 2018 / 05:04 pm

Amil Shrivas

collector
बिलासपुर . तारबाहर चौक से लेकर गांधी चौक तक हुए सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। मजदूर बुलाकर सड़क की मोटाई नापी गई। जांच में मोटाई तय सीमा से कम पाई गई। तारबहार चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क निर्माण में हो रहे धांधली की शिकायत कलेक्टर पी. दयानंद को लगातार मिल रही थी। वार्ड पार्षद व आमजनों ने लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों द्वारा किए घटिया सड़क निर्माण के बारे में कलेक्टर को लिखित में शिकायत की थी। कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे गुरुवार को पुराना हाईकोर्ट रोड की जांच करने पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को भी मौके पर बुलवाया था। कलेक्टर ने मजदूर बुलाकर सड़क की मोटाई की जांच की जो तय सीमा से कम पाई गई।
READ MORE : 2 साल पहले भेजे 7 के प्रस्ताव, बयान नहीं होने से अटका जिलाबदर

collector
IMAGE CREDIT: patrika
इसके अलावा सड़क में निम्नस्तर का डामर का प्रयोग किया गया था। जिससे सड़क जर्जर होने लगी थी। वहीं सड़क पर उड़ रहे धुल के कारण राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार व अफसरों को जमकर फटकार लगाई। गुणवत्ताहिन सड़क निर्माण करते पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की बात कही। कलेक्टर की फटकार से सहमे पीडब्ल्यूडी के अफसर व ठेकेदार मौन खड़े रहे।
सड़क का बुरा हाल : सीवरेज के कारण शहर की सड़कों का बुरा हाल है। शहरवासी सड़क के इस हाल पर बेबस नजर आ रहे हैं। जगह-जगह सीवरेज की खुदाई से यातायात तो प्रभावित हो ही रही है साथ-साथ लोगों धुल के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं। ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने से सड़क जल्द ही खराब हो रही है। शासन द्वारा उचित कार्रवाई न होने के कारण ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे हैं।

Hindi News / Bilaspur / घटिया सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर ने इस विभाग के अफसरों को लगाई फटकार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो