scriptपर्यटन को बढ़ावा देने रेलवे मंत्रालय ने बनाई सैटेलाइट सिटी, बिलासपुुर, दुर्ग सहित एसईसीआर जोन के पर्यटन को मिल रही  नई पहचान | To promote tourism, the Ministry of Railways created Satellite City | Patrika News
बिलासपुर

पर्यटन को बढ़ावा देने रेलवे मंत्रालय ने बनाई सैटेलाइट सिटी, बिलासपुुर, दुर्ग सहित एसईसीआर जोन के पर्यटन को मिल रही  नई पहचान

0. क्षेत्रीय महत्व की पूरी जानकारी मिलेगी नागरिकों को, रेलवे स्टेशन के साथ ही शहर के नाम जुड रहे स्टेशन0. अमरकंटक, रतनपुर व अन्य पर्यटन स्थलो को मिलेगी नई पहचान, बढ़ेगे रोजगार के अवसर0. परिचालन के दौरान स्टेशन बदलते ही यात्रा प्लानर बताएगा यात्रियों को वैकल्पिक स्टेशन

बिलासपुरAug 23, 2023 / 10:13 pm

Kranti Namdev

To promote tourism, the Ministry of Railways created Satellite City

पर्यटन को बढ़ावा देने रेलवे मंत्रालय ने बनाई सैटेलाइट सिटी, बिलासपुुर, दुर्ग सहित एसईसीआर जोन के पर्यटन को मिल रही  नई पहचान

बिलासपुर. पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानिय रोजगार डेवल्प करने के उद्देश्य से रेलवे ने सैटेलाइट सिटी की स्थापना की है। रेलवे की तैयार सैटेलाइट सिटी में एसईसीआर जोन के 35 पर्यटन स्थलो के आसपास स्थापित छोटे रेलवे स्टेशनों को लोकप्रिय रेलवे स्टेशन से जोडा गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqdi
सैटेलाइट सिटी का निर्माण होने के बाद क्षेत्रिय पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगें। देश में पर्यटन स्थलो की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर इन पर्यटन स्थलो का जिक्र व मनोहारी दृष्य लोगो को देखने मिलता है, लेकिन पहुंच मार्ग या नजदीकी रेलवे स्टेशन का पता न होने की वजह से इन पर्यटन स्थलो तक सैलानी नहीं पहुंच पाते है। रेलवे नवाचार के दृष्टिकोण से छोटे व लोकप्रिय क्षेत्रो व शहर को जोड़ने से इन स्टेशनों को नई पहचान मिलेगी व यहां के पर्याटन स्थल के नाम से इन क्षेत्रों के साथ ही यहां के रेलवे स्टेशनों को भी पहचाना जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqcr
पर्यटकों के लिए स्टेशन की खोज में आसानी

एसईसीआर जोन के तहत आने वाले 13 लोकप्रिय रेलवे स्टेशनों से 35 ऐसे रेलवे स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन को उसलापुर स्टेशन से सैटेलाइन सिटी से जोडना गया है। इससे रतनपुर, मल्हार, अचनाकमार व अन्य पर्यटन स्थल का नाम सर्च करने पर सैटेलाइट सिटी में बिलासपुर व उसलापुर रेलवे स्टेशन का नाम दिखाई देगा। अनूपपुर व पेंड्ररोड का नाम आने पर अमरकंटक व अन्य दार्शनिक व पर्यटन स्थल दिखाई देगा। इससे यात्रियों को स्टेशन खोजने में आसानी होगी साथ ही बेहतर कनेक्टीविटी का लाभ भी मिलेगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqcw
जोन के यह स्टेशन जुडे सैटेलाइट सिटी से
00 बिलासपुर रेलवे स्टेशन को उसलापुर रेलवे स्टेशन से जोडा गया है।

00 जबलपुर रेलवे स्टेशन को गौरीघाट व बरगी रेलवे स्टेशन से सैटेलाइट सिटी से जोडा गया है।
00 नागपुर रेलवे स्टेशन को इतवारी, कामटी व कनहन को जोडा है।
00 झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से बृजराजनगर व बेलपहाड़ से जोड़ा गया है।
00 दुर्ग रेलवे स्टेशन से दुर्ग, भिलाई पावर हाउस व भिलाई को सैटेलाइट सिटी में शामिल किया गया है।

00 रायगढ़ रेलवे स्टेशन से खरसिया रेलवे स्टेशन को जोड़ा गया है।
00 गोदिया रेलवे स्टेशन से बालाघाट, तुमसार रोड, आमगांव, तीरोरा को जोड़ा गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqd1
00 अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से विश्रामपुर व बैकुंठपुर रोड को शामिल किया गया है।
00 बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से चंदिया फोट स्टेशन को जोड़ा गया है।

00 नैनपुर रेलवे स्टेशन से नैनपुर व मंडला फोर्ट को जोड़ा गया है।
00 छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में सियोनी रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।
00 कटनी रेलवे स्टेशन में उमरिया रेलवे स्टेशन को जोड़ा गया है।
00 अनूपपुर रेलवे स्टेशन को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से जो़ड़ा गया है।

00 चांपा रेलवे स्टेशन से अकलतरा, जांजगीर नैला व कोरबा रेलवे स्टेशन में शामिल किया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqd6
सैटेलाइट सिटी से यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधा
00 रेल यात्रा प्लानिंग में यात्रियों के लिए बेहतर व व्यक्तिगत अनुभव

00 पर्यटक सुविधा के साथ ही पर्यटक स्टेशनों की खोज आसान होगी।
00 पर्यटन महत्व के स्टेशनों जैसे रतनपुर, अमरकंटक, सियादेवी झरना, बेड़ाघाट, बांधवगढ़, कान्हा व अन्य पर्यटन क्षेत्र पहुचंने दुर्ग, जबलपुर, अनूपपुर व उमरिया का नाम सैटेलाइन सिटी में मैप किया गया है।
00 रेलवे में होने वाले मरम्मत कार्य के दौरान परिचालन में स्टेशन बदलाव होने पर निर्धारित स्टेशन बदलने पर प्लानर यात्री को वैकल्पिक स्टेशन दिखाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqd9
भारतीय रेलवे द्वारा सैटेलाइट सिटी के माध्यम से स्थानिय व क्षेत्रिय पर्यटन का नाम लोकप्रिय स्टेशनो से जोड रहा है तो यह एक अच्छी पहल है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बड़ी तादात में सैलानी छत्तीसगढ़ आएंगे, यहां की संस्कृति व लोककला को समझेंगे, इससे छत्तीसगढ़ का नाम पर्याटन के क्षेत्र में आगे आएगा। बाहर से सैलानी आऐंगे तो रोजगार के नए अवसर भी आऐंगे।
डॉ. अजय सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेस्ट्री विभाग, सीयू
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqdd
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशन बहुत से पर्यटन स्थलों के सर्विंग स्टेशन हैं और पूरा क्षेत्र विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थलों से जुड़ा हुआ है । उदाहरणस्वरूप बिलासपुर स्टेशन के निकट रतनपुर, अचानकमार, मल्हार आदि या अमरकंटक का सर्विंग स्टेशन पेंड्रा रोड है। जोन अपने वेबसाइट और विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी देता है ताकि इन पर्यटन स्थलों से लोगों का अधिक से अधिक जुड़ाव हो।
साकेत रंजन, सीपीआरओ बिलासपुर जोन
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nfqdf

Hindi News / Bilaspur / पर्यटन को बढ़ावा देने रेलवे मंत्रालय ने बनाई सैटेलाइट सिटी, बिलासपुुर, दुर्ग सहित एसईसीआर जोन के पर्यटन को मिल रही  नई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो