READ MORE : सुराज के आवेदनों के एंट्री में नहीं चलेगी बहानेबाजी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर इसका सीधा मतलब है कि महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार या मंगला चौक जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं होगा। उन्हें वापस घूमकर आना होगा। टैफिक को कंट्रोल करने की जो कवायद चल रही है, उसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस ब्रिज से सिर्फ हाईकोर्ट या नेहरू चौक आने-जाने वाले को ही लाभ होगा। इस संबंध में उन्होंने एक ड्राइंग पेश करते हुए बताया, कि अगर इसे टी शेप में बनाया जाए तो महाराणा प्रताप, व्यापार विहार और मंगला चौक जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा। साथ ही ब्रिज के नीचे से भी ट्रैफिक पास करने की व्यवस्था हो, तभी समस्या का निराकरण हो सकेगा।