CG Weather Update: इसलिए बदल रहा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है। इसके प्रभाव से आगामी 5 दिन राज्य के कुछ स्थानों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।Weather Update: नए सिस्टम की एंट्री! अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी
CG Weather Update: शहर के कई क्षेत्रों में घंटों रही बिजली गुल
इस बीच शहर के मंगला, राजकिशोर नगर, चांटीडीह सहित अन्य इलाकों में घंटों बिजली गुल रही, तो कुदुदंड, जूना बिलासपुर, कतियापारा समेत अन्य इलाकों में रह-रह कर बिजली गुल होती रही।CG Weather Update: तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम बिलासपुर – 38.6 – 25.4पेंड्रा – 37.4 – 21.4
अंबिकापुर – 36.4 – 20.0
रायपुर – 38.5 – 24.0
जगदलपुर – 35.2 – 23.4
दुर्ग – 39.4 – 23.0
राजनांदगांव – 38.5 – 24.5
CG Weather Update: यह भी देखें
> अभी पांच दिनों तक गरज चमक के साथ वर्षा तथा अंधड़ के आसार बन रहे हैं।> रायपुर में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बादलों ने डेरा डाला।
> 10 मई प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
> 11 मई हल्की बारिश, वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की संभावना।
> 12 से 14 मई हल्की बारिश, वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की संभावना।