scriptWeather Update: मौसम का पलटेगा पासा! 12,13,14,15 को होगी भारी बारिश, इन जिलों में वज्रपात की संभावना | There will be heavy rain in these districts of Chhattisgarh for the next 5 days | Patrika News
बिलासपुर

Weather Update: मौसम का पलटेगा पासा! 12,13,14,15 को होगी भारी बारिश, इन जिलों में वज्रपात की संभावना

Weather Forecast: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है।

बिलासपुरMay 11, 2024 / 06:19 pm

Khyati Parihar

Rain In Chhattisgarh, weather alert, weather update
CG Weather Update: बिलासपुर में शुक्रवार को शाम 4 बजे तक कड़ी धूप की वजह से लोग हलाकान रहे, तो उसके बाद तेज हवाओं के साथ काली घटाएं छाने लगीं। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और दिन भर की तपिस से काफी हद तक राहत मिली। इस बीच शहर का अधिकतम तापमान 38.6 तो न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार को सुबह मौसम साफ रहा। शाम 4 बजे से पहले तक कड़ी धूप रही, जिसकी वजह से लोग गर्मी से हलाकान रहे। कड़ी धूप के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। इससे बाजारों में भी कम भीड़ नजर आई। शाम 4 बजते-बजते हवाएं चलने लगी और देखते ही देखते काली घटाएं छा गईं। यह क्रम देर रात तक बना रहा है। इस बीच कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। बहरहाल शहर का अधिकतम तापमान 38.6 तो न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। बतादें कि पिछले सोमवार तक शहर व आसपास क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस था, मंगलवार को झमाझम बारिश की वजह से तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

CG Weather Update: इसलिए बदल रहा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है। इसके प्रभाव से आगामी 5 दिन राज्य के कुछ स्थानों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: नए सिस्टम की एंट्री! अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, चेतावनी जारी

CG Weather Update: शहर के कई क्षेत्रों में घंटों रही बिजली गुल

इस बीच शहर के मंगला, राजकिशोर नगर, चांटीडीह सहित अन्य इलाकों में घंटों बिजली गुल रही, तो कुदुदंड, जूना बिलासपुर, कतियापारा समेत अन्य इलाकों में रह-रह कर बिजली गुल होती रही।

CG Weather Update: तापमान पर एक नजर

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम

बिलासपुर – 38.6 – 25.4
पेंड्रा – 37.4 – 21.4
अंबिकापुर – 36.4 – 20.0
रायपुर – 38.5 – 24.0
जगदलपुर – 35.2 – 23.4
दुर्ग – 39.4 – 23.0
राजनांदगांव – 38.5 – 24.5

CG Weather Update: यह भी देखें

> अभी पांच दिनों तक गरज चमक के साथ वर्षा तथा अंधड़ के आसार बन रहे हैं।
> रायपुर में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बादलों ने डेरा डाला।
> 10 मई प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
> 11 मई हल्की बारिश, वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की संभावना।
> 12 से 14 मई हल्की बारिश, वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की संभावना।

Hindi News/ Bilaspur / Weather Update: मौसम का पलटेगा पासा! 12,13,14,15 को होगी भारी बारिश, इन जिलों में वज्रपात की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो