जिला दंडाधिकारी को अपने ही आदेश तीन दिनों में उलटना पड़ा
जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग को पहले आदेश जारी करके एक अधिकारी को हटाया गया। फिर तीन दिनों के बाद हटाने वाले आदेश को पुन: बदलकर जिसे हटाया था उसी को पुन: प्रभार देना पड़ा।
जिला दंडाधिकारी को अपने ही आदेश तीन दिनों में उलटना पड़ा
बिलासपुर . जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग को पहले आदेश जारी करके एक अधिकारी को हटाया गया। फिर तीन दिनों के बाद हटाने वाले आदेश को पुन: बदलकर जिसे हटाया था उसी को पुन: प्रभार देना पड़ा।
जिला दंडाधिकारी डॉ. अलंग ने कोविड़ 19 को लेकर उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक रामजी चतुर्वेदी को बिना वजह से प्रभार छीनकर उन्हें कलेक्टोरेट में संलग्न करने का आदेश जारी किया गया । चर्चा है कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल की वजह से उपसंचालक उद्यानिकी को हटाया गया था। लेकिन राज्य मुख्यालय से उपसंचालक का मामला पहुंचा। विभाग की सचिव उपसंचालक को हटाने को लेकर तीखी नाराजगी जताई ।
तीन दिन में आदेश संशोधित
उपसंचालक उद्यानिकी का प्रभार डिप्टी कलेक्टर पंकज डाहिरे को दिया गया था। डाहिरे प्रभार लेने जब उद्यानिकी विभाग गए थे तब वहां ताला लगा हुआ था। उसके बाद शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से डिप्टी कलेक्टर उपसंचालक का प्रभार नहीं ले सके । इसी बीच जिला दंडाधिकारी ने पुन: आदेश निकालकर उपसंचालक रामजी चतुर्वेदी का प्रभार यथावत् कर दिया गया । वहीं डाहिरे को सीएमएचओ कार्यालय में कोविड 19 का सहायक नोडल अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया गया।
प्रभार यथावत्
उपसंचालक उद्यानिकी का प्रभार यथावत् है। इसकी वजह मुझे मालूम नहीं है।
रामजी चतुर्वेदी, उपसंचालक,उद्यानिकी,बिलासपुर
कोविड 19 का सहायक नोडल अधिकारी
मुझे कोविड 19 का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। यहां काम ज्यादा है। उद्यानिकी का प्रभार बदलने का कारण पता नहीं है।
पंकज डाहिरे,डिप्टी कलेक्टर ,बिलासपुर
Hindi News / Bilaspur / जिला दंडाधिकारी को अपने ही आदेश तीन दिनों में उलटना पड़ा