scriptइस तरह हुयी मासूम बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जानें क्या है मामला ? | The death of a innocent child like this the villagers did the work kno | Patrika News
बिलासपुर

इस तरह हुयी मासूम बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जानें क्या है मामला ?

सीपत थानांतर्गत मटियारी मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा…

बिलासपुरDec 28, 2017 / 10:54 am

Amil Shrivas

patrika news
बिलासपुर . सीपत थानांतर्गत ग्राम मटियारी मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम ट्रक की चपेट में आने से 4 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। सीपत पुलिस के अनुसार, ग्राम मटियारी निवासी अंश सूर्यवंशी पिता स्व. रामचरण सूर्यवंशी (4) बुधवार शाम साढ़े 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह मुख्य मार्ग पर चला गया। इसी समय बिलासपुर से एनटीपीसी जा रहे ट्रक (सीजी 07 सी 6907) के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अंश को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। परिजन घायल बच्चे को लेकर संजीवनी एंबुलेंस से लेकर सिम्स पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सिम्स में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। दुर्घटना व चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौक्े पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने मौके पर सीपत तहसीलदार अमित सिन्हा और वाहन मालिक अमित अग्रवाल को बुलवाया। तहसीलदार ने घायल के परिजन को 10 हजार रुपए मुआवजा राशि दी। वहीं वाहन मालिक ने परिजनों को 6 हजार रुपए की तात्कालिक सहायदी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
अनियंत्रित बाइक खेत में घुसी, एक की मौत – कोनी थानांतर्गत ग्राम बिरकोना में मंगलवार रात अनियंत्रित बाइक खेत में घुस गई। दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। कोनी पुलिस के अनुसार, ग्राम बिरकोना निवासी देवचरण सूर्यवंशी पिता दुकालूराम (55) मजदूर था। मंगलवार को वह अपने साथी साहेबलाल धु्रव के साथ मजदूरी कर बाइक पर बिलासपुर से वापस गांव जा रहा था। घर पहुंचने से पहले बाइक अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। बाइक से गिरने पर उसके सिर मेंगंभीर चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा साहेबलाल घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Hindi News / Bilaspur / इस तरह हुयी मासूम बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जानें क्या है मामला ?

ट्रेंडिंग वीडियो