अनियंत्रित बाइक खेत में घुसी, एक की मौत – कोनी थानांतर्गत ग्राम बिरकोना में मंगलवार रात अनियंत्रित बाइक खेत में घुस गई। दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। कोनी पुलिस के अनुसार, ग्राम बिरकोना निवासी देवचरण सूर्यवंशी पिता दुकालूराम (55) मजदूर था। मंगलवार को वह अपने साथी साहेबलाल धु्रव के साथ मजदूरी कर बाइक पर बिलासपुर से वापस गांव जा रहा था। घर पहुंचने से पहले बाइक अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। बाइक से गिरने पर उसके सिर मेंगंभीर चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा साहेबलाल घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।