मैसर्स जगदम्बे कोल ट्रेडिंग कंपनी पेंडरवा- मैसर्स जगदम्बे कोल ट्रेडिंग कंपनी पेण्डरवा चकरभाठा निवासी ठाकुरदास कोटवानी पिता टलहराम कोटवानी का है। ठाकुरदास को खनिज विभाग ने पेंडरवा में खसरा नंबर 374 (रकबा 0.308 हेक्टेयर जमीन) पर कोयले का भण्डार करने 29 सितंबर 2016 से 28 फरवरी 2026 तक की अनुमति दी है। ठाकुरदरस भी भाजपा से जुड़े और रायपुर पीएचक्यू में पदस्थ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के करीबी हैं। इसलिए गिरफ्तार करने में पुलिस कतरा रही है।
फिन मिनरल्सबेनिफिकेशन एण्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बेलतरा- यह साईं प्लाजा लिंक रोड निवासी प्रदीप झा का कोल डिपो है। प्रदीप भाजपा से जुड़े हैं, और पुलिस अधिकारियों के करीबी हैं। खनिज विभाग से उन्हें बेलतरा में खसरा नंबर 533, 534, 535, 545, 562/1, 562/2 और 563 (रकबा 0.822 हेक्टेयर जमीन) पर कोयला भण्डारण करने वर्ष 2016 से 2026 तक की अनुमति दी गई है।
इसलिए किसी तरह नोटिस का खेल खेलकर मामला टरकाने की कोशिश की जा रही है।कोल डिपो संचालक और प्लाट मालिक कौन हैं, इसकी जानकारी नहीं है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के बाद कुछ लोगों को नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस कोल डिपो संचालकों को मिला, या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
केपीएस पैकरा, थाना प्रभारी रतनपुर