scriptकोरोना संक्रमण का भय: एसपीओ हटे पीछे, आधे से अधिक नहीं कर रहे सहयोग | SPO retreats due to fear of corona infection in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

कोरोना संक्रमण का भय: एसपीओ हटे पीछे, आधे से अधिक नहीं कर रहे सहयोग

22 सितंबर से लगे लॉक डॉउन के बाद जिले के थानेदारों ने पुराने एसपीओ को सहयोग के लिए थानों में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन लॉक डॉउन के शुरुआती 3 दिनों में थानों में गिने चुने एसपीओ ही सहयोग करने पहुंचे।

बिलासपुरSep 27, 2020 / 01:47 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच जिले के थानों में बनाए गए एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर ) भी डरकर घर में दुबक गए हैं। लॉक डॉउन-1 में मार्च से मई महीने तक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर सहयोग करने वाले एसपीओ में वर्तमान में 7 दिनों के लॉक डॉउन में पुलिस का सहयोग करने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना संक्रमित होक रकर्मचरियों के क्वारंटाइन होने की समस्या से जूझ रहे पुलिस विभाग को लॉक डॉउन में लॉ एण्ड ऑर्डर ड्यूटी करने में पसीने छूट रहे हैं।

कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने पुलिस अधिकारियों ने लॉ एण्ड आर्डर ड्यूटी के लिए जिले के सभी थानेदारों को एसपीओ बनाने के आदेश दिए गए थे। सभी थाना क्षेत्रों में थानेदारों ने आवश्यकता के अनुसार एसपीओ की नियुक्ति की थी। इन पुलिस कर्मचारियों को पेट्रोलिंग, चौक चौराहों पर लोगों को रोकवाकर पूछताछ करने, क्वारंटाइन सेंटरों की निगरानी करने की जिम्म्मेदारी दी गई थी।

एसपीओ भी सड़कों पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते रहे। लॉक -1 के बाद लॉक डॉउन-2 में भी एसपीओ का सहयोग थानेदारों ने लिया था। 22 सितंबर से लगे लॉक डॉउन के बाद जिले के थानेदारों ने पुराने एसपीओ को सहयोग के लिए थानों में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन लॉक डॉउन के शुरुआती 3 दिनों में थानों में गिने चुने एसपीओ ही सहयोग करने पहुंचे।

कुछ हो गए कोरोना संक्रमित, डरकर नहीं आ रहे

जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मचारियों के कोराना संक्रमित होने का सिलसिला पिछले डेढ़ महीने से जारी है। एसपी के आदेश पर कई थानों को कुछ दिनों के लिए सील भी किया गया था। कोरोना संक्रमित एक थानेदार की मौत भी हो चुकी है। वहीं पुलिस के साथ काम कर चुके कुछ एसपीओ भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। फिर से पुलिस कर्मचारियेां के साथ काम करने और कोरोना संक्रमित होने के डर के कारण एसपीओ पुलिस का सहयोग करने से कतरा रहे हैं।

नए एसपीओ दिखा रहे रुचि

जिले के थानों मं पुराने एसपीओ में से अधिकांश ने सहयोग करने से इनकार कर दिया है। वहीं थानों में कुछ नए एसपीओ बनाए गए है। नए एसपीओ पुलिस का सहयोग करने के लिए सामने आए हैं। पुराने और नए एसपीओ को मिलकार पुलिस कर्मी लॉक डॉउन का पालन करने की मशक्कत कर रहे है।

115 से अधिक कर्मचारी है कोरोना संक्रमित

जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। 3 दिनों पूर्व तखतपुर थाने के 3 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा ११५ से पार हो चुका है।

 

थानों में नहीं, चौक चौराहे पहुंचे रहे एसपीओ

जिले के थानों में पदस्थ कर्मचारियों के लगातार कोरोना संक्रमित होने के कारण एसपीओ भी थाने में जाने से कतरा रहे हैं। एेसे में जो एसपीओ पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार है वे थानों में आने के बजाए मोबाइल पर थानेदारों को कॉल कर चौक चौराहों पर पहुंच रहे हैं। दिन में सहयोग करने के बाद एसपीओ सीधे अपने-अपने घर चले जा रहे हैं।

ड्यूटी समय बढ़ा

एसपीओ और कर्मचारियों से जुझ रहे थानेदारों और अधिकारियों ने लॉक डॉउन में ड्यूटी शिफ्ट के समय में बढ़ोतरी की है। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक लगने वाली ड्यूटी में परिवर्तत कर अधिकारियों ने सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। वहीं दोपहर 2 बजे से कर्मचारी रात 10 बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं।

Hindi News / Bilaspur / कोरोना संक्रमण का भय: एसपीओ हटे पीछे, आधे से अधिक नहीं कर रहे सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो