scriptSilver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी हॉलमार्किंग, 6 की जगह 4 प्रतिशत आयात शुल्क करने की मांग | Silver Hallmarking: Demand to make hallmarking on silver mandatory and reduce import duty | Patrika News
बिलासपुर

Silver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी हॉलमार्किंग, 6 की जगह 4 प्रतिशत आयात शुल्क करने की मांग

Bilaspur News: केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है। इस मौके पर व्यापारिक संगठनों ने सरकार को अपने सुझाव भेजने शुरू कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी और महासचिव प्रकाश गोलछा ने सराफा व्यापारियों के हित में कुछ अहम सिफारिशें पेश की हैं।

बिलासपुरJan 25, 2025 / 01:02 pm

Khyati Parihar

Silver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी हॉलमार्किंग, 6 की जगह 4 प्रतिशत आयात शुल्क करने की मांग
Silver Hallmarking: बिलासपुर सराफा एसोसिएशन ने आम बजट में चांदी पर हॉलमार्क अनिवार्य करने और आयात शुल्क घटाने की मांग की है। साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड शुल्क समाप्त करने और जीएसटी 5% से घटाकर 3% करने की सिफारिश की है।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है। इसके मद्देनजर छग सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी और महासचिव प्रकाश गोलछा ने सराफा व्यापारियों के हित में कुछ अहम सिफारिशें पेश की हैं।

6 की जगह 4% हो

सोनी ने बताया कि वर्तमान में सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत आयात शुल्क है, जिसे घटाकर 4 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इससे सराफा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार कम होगा।
Silver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी हॉलमार्किंग, 6 की जगह 4 प्रतिशत आयात शुल्क करने की मांग
यह भी पढ़ें

CG Gold-Silver Fraud: आधे से कम रेट पर मिलता है चोरी का सोना-चांदी, इसलिए ज्वेलर्स भी खपा रहे माल, 10 से ज्यादा कारोबारी जा चुके जेल

डिजिटल लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क न हो

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि यह व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए राहत कारी होगा।एसोसिएशन ने सरकार से इन सिफारिशों पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया है।

Hindi News / Bilaspur / Silver Hallmarking: सोने की तरह अब चांदी पर भी हॉलमार्किंग, 6 की जगह 4 प्रतिशत आयात शुल्क करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो