scriptcelebration : शिवाजी जयंती: शहर में गूंजा जय भवानी, जय शिवाजी, निकली शोभायात्रा | Shivaji Jayanti: Jai Bhavani, Jai Shivaji reverberated in the city | Patrika News
बिलासपुर

celebration : शिवाजी जयंती: शहर में गूंजा जय भवानी, जय शिवाजी, निकली शोभायात्रा

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। जय शिवाजी के नारे की गूंज रही। रैली निकाली गई, रथ सजाया गया इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

बिलासपुरFeb 20, 2022 / 01:31 am

JYANT KUMAR SINGH

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई

बिलासपुर. छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह पूर्वक बिलासपुर में मनाया गया छत्तीसगढ़ मराठा समाज के युवाओं द्वारा सुबह आठ बजे बृहस्पति बाजार के पास स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शिवाजी जयंती समारोह में छत्तीसगढ़ मराठा समाज के अध्यक्ष अरुण घाडगे ,नरेश गायकवाड ,महासचिव विक्रम बाकरे, कोषाध्यक्ष सुरेश जाधव ,प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष कापसे, हर्षवर्धन भोंसले, काशीराम गाढे, राकेश बाकरे, डॉ सुधाकर बिबे, , पुरुषोत्तम घाडगे, राजेश्वर मगर, लोमस शिंदे ,आदित्य घाडगे, बबलू मगर ,विकास ठाकरे, ईश्वर मगर, सुभाष भोसले, प्रभात भोंसले, सुशांक वैद्य सहित समाज के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई
IMAGE CREDIT: patrika bilaspur
कुनबी समाज महासंगठन ने मनाई जयंती
शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन, बिलासपुर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती का कार्यक्रम देवरीखुर्द में आयोजित किया गया। इस दौरान कुनबी समाज का पॉलीथिन मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत थैला का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर, संरक्षक धीरज वानखेड़े, जिला अध्यक्ष राजेश शेन्डे, कार्यकरिणी अध्यक्ष अशोक पाटिल, सचिव रूपनारायण थेर, उपाध्यक्ष छाया वरकड़, कोषाध्यक्ष मुकेश ब्राम्हणकर एवं समस्त सामाजिक सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ कई सारे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई
IMAGE CREDIT: patrika bilaspur
जरूरतमंद लोगो को कराया गया भोजन
बिलासपुर. छत्रपति शिवाजी की 392वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 फरवरी को लोगों की मदद में शांता फाउंडेशन के साथ शिवाय बिल्डवर्ल्ड कुदुदंड ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन का वितरण किया।
शांता फाउंडेशन के सदस्य पवन भोंसले ने बताया कि शहर में 392 लोगो तक भोजन और पानी पहुंचाया गया। इस दौरान नीरज गेमनानी, डी विनीता रॉव, नेहा तिवारी, रुपाली पाण्डेय, प्राची ठाकुर, वर्तिका आकांक्षा, प्रितेश राठौर, शुभम पाण्डेय उपस्थित रहे।

Hindi News / Bilaspur / celebration : शिवाजी जयंती: शहर में गूंजा जय भवानी, जय शिवाजी, निकली शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो