तमंचा-कटार संग सेल्फी.. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व शार्प शूटर बताने की होड़ -पुलिस के बच्चे भी हिस्ट्रीशिटरों के फैन
– किशोर व युवाओं में हथियार के साथ फोटो सोशल मीड़िया डालने का बढ़ा क्रेज
– हिस्ट्रीशिटरों के प्रभाव में आए किशोर व युवाओं के एकाउंट पुलिस कर रही है ब्लाक
तमंचा-कटार संग सेल्फी.. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व शार्प शूटर बताने की होड़ -पुलिस के बच्चे भी हिस्ट्रीशिटरों के फैन
बिलासपुर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर होने की चाह में बहुत से किशोर व युवा कुछ भी करने को तैयार है। असली, नकली तमंचा, कटार, चाकू, तलवार के साथ रील बना कर पोस्ट कर खुद को गैंगस्टर व शार्प शूटर दिखाने की कोशिश करते हुए वीडियो वायरल कर रहे हैं। इधर इन पर नकेल कसने बिलासपुर पुलिस ने भी कमर कस ली है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से 50 से अधिक किशोर व युवाओं को पालकों के सामने समझाइस देकर छोड़ा है। साथ ही हिदायत भी दी है कि दोबार ऐसा हुआ तो अपराध दर्ज किया जाएगा।
एक जमाना था जब बच्चे पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सैनिक, पुलिस, वकील बनने की बात करते थे, तो कुछ महापुरुषों के आदर्शों पर चल कर देश सेवा करना चाहते थे। अब सोशल मीडिया के जमाने में स्वयं को हिस्ट्रीशीटर या शार्प शूटर दिखाने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है। शहर के 14 से 19 वर्ष के कुछ युवा कम समय में मशहूर होने की चाह में खुद की गैंग चला रहे हैं। यह गैंग सोशल मीडिया में खुद को गैंगस्टर व शार्पशूटर के रूप में प्रजेंट कर रहे है। पिस्टल, कटार व तलवार के साथ आपत्तिजनक डायलॉग वाले पोस्ट वायरल कर रहे है। सोशल मीडिया पर फालोअर बढ़ाने के लिए किसी भी तरह का पोस्ट कर रहे हैं। इन पर नकेल कसने पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है। ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल टीम ने 50 से अधिक किशोर व युवाओं के इंस्ट्राग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल साइड के अकाउंट को ब्लाक किया है। यही नहीं अभिभावकों के सामने उन्हें समझाइस देकर दोबारा ऐसा पोस्ट न करने की चेतावनी दी है।
हिस्ट्रीशीटरों के फै्रंड फालोअर में पुलिस कर्मियों के बच्चे भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में वायरल पोस्ट में हिस्ट्रीशीटरों से जुड़े फालोअर की सूची को खंगालने पर चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शहर के एक हिस्ट्रीशीटर के छत्तीसगढ़ में 44 हजार से अधिक फालोअर हैं, इनमें पुलिसकर्मी, नौकरी पेशा कर्मचारी व व्यापारी वर्ग के भी कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
बिलासपुर एजुकेशन हब, फिर भी किशोर व युवा हिस्ट्रीशीटरों के फैन शहर एजुकेशन हब के रूप में तेजी से उभर रहा है। छत्तीसगढ़ ही नहीं, दूसरे राज्यों से भी यहां बड़ी संख्या में छात्र हर साल कोचिंग के लिए आ रहे और तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं व किशोरों के आइडल प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी न होकर हिस्ट्रीशीटर हैं। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को सही दिशा कैसे प्रदान की जाए, यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।
पुलिस की अपील…अभिभावक दें बच्चों पर ध्यान बिलासपुर पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बच्चे क्या पोस्ट कर रहे हैं, उनके मोबाइल, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर किस तरह की पोस्ट करने में रुचि दिखा रहे, इसकी निगरानी रखें। कई बार ऐसी अनर्गल पोस्ट अपराध की पहली सीढ़ी साबित हो सकती है।
हत्या के बीच सोशल मीडिया पर कटार से साथ पोस्ट की वायरल सिरगिट्टी में पवन सोनी हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी रामू यादव का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रामू ने चाकू लेकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लारेंस विस्नोई की फोटो के साथ वायरल किया है। वायरल पोस्ट के संबंध में कहा जा रहा है कि आरोपियों ने यह पोस्ट हत्या के तुरंत बाद वायरल किया था।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से आपत्तिजनक रील या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। खुद को शार्प शूटर या गैंगस्टर बता पोस्ट करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटरों को अपना आइडल मानने वालों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी समझाइस दी गई है। संदीप पटेल, सीएसपी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल प्रभारी
अपराधियों को हीरो बनाएंगे तो बच्चे भी देख कर सीखेंगे समाज में आपराधित प्रवृति के लोगों की ग्लैमरस लाइफ स्टाइल को देखते हुए समाज में उसे हीरो की छवि दे दी जाती है। बच्चा यह सब देख उसे ही सही समझता है। इससे प्रभावित होकर वे भी आपरिधक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर होते हैं। जरूरी है कि क्रिमिनल प्रवृति के लोगों की तारीफ न की जाए। डॉ. सतीष श्रीवास्तव, मनोरोग विशेषज्ञय
सोशल मीडिया पर तमंचे, चाकू, तलवार के साथ पोस्ट वायरल करने वाले बच्चों को समझाइस देकर ऐसा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पुलिस को चाहिए कि माता-पिता के सामने बच्चों को समझाएं कि यह सब बुरी आदतें भविष्य के लिए नुकसानदायक हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे सोशल मीडिया पर बच्चों की एक्टीविटी पर ध्यान दें। अनिल तिवारी, रिटायर्ड डीएसपी
Hindi News / Bilaspur / तमंचा-कटार संग सेल्फी.. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व शार्प शूटर बताने की होड़ -पुलिस के बच्चे भी हिस्ट्रीशिटरों के फैन