बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा नामक युवक शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंच गया। उसके हाथ में एक बॉटल पेट्रोल था। युवक को देखते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी किसी अनहोनी की आशंका से वहां पहुंचे और युवक के हाथ से पेट्रोल से भरी बॉटल छीन ली।
घर का सारा काम करने कहती थी
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे ही घर का सारा काम करने कहती थी। वह कहती थी कि यदि घर का काम नहीं करोगे तो मेरा कोई और भी इंतजार कर रहा है, वहां चली जाऊंगी। इसी बीच वह दूसरे युवक के साथ भाग निकली और उससे शादी कर ली।
फंसाने की दी जा रही धमकी
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रायपुर के पुरानी बस्ती में है। उसने अपने घरवालों को सुरक्षित रहने की बात भी बताई है। इसके बावजूद उसके घरवाले फोन कर धमकी दे रहे हैं कि यदि उनकी बेटी एक महीने में घर नहीं लौटी तो वे उसे फंसा देंगे। वहीं पत्नी भी पत्र के माध्यम से किसी केस में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही है। इससे तंग आकर वह आत्मदाह (Self immolation) करने पहुंचा था।