संदिग्ध हालत में देख किया हमला
आरोपी चंदन ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को अमरिका बाई घर से निकल कर साल्हे डबरी स्थित खेत में बने पम्प हाउस में दामाद संजू से मिलने पहुंची। आशंका पर वह भी दोनों को एक साथ पकड़ने के लिए उनके पीछे हो लिया। अंतत: संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर उन पर हमला कर दिया।
बचाव करने पहुंचे छोटे भाई पर भी हमले का प्रयास…
संजु भारद्वाज का छोटा भाई अजय भारद्वाज गर्मी की फसल देने के लिए ग्राम साल्हे डबरी में खेत जा रहा था। इस दौरान देखा चंदन मेश्राम अपनी पत्नी अमरिका बाई व दामाद संजू भारद्वाज पर लगातार टांगी से वार कर रहा था। भाई पर हमला होता देख अजय वहां पहुंचा चंदन ने अजय पर हमला करने दौड़ाया, किसी तरह बचते हुए अजय गांव पहुंचा और सभी को घटना की जानकारी दी।
CG Naxal Attack : सुकमा में मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
सुसराल जाने के दौरान सास से बढ़ीं नजदीकियां
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चंदन व अमेरिका की बेटी ललीता से संजू ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ललीता ने अपने मायके जाना छोड़ दिया था। दामाद संजू लगातार ससुराल आना-जाना किया(bilaspur crime news) करता था। इस दौरान सास व उसके बीच अवैध संबंध बन गया। इधर चंदन को दोनों के अवैध संबंध की भनक लग गई थी। बुधवार को मौका पाकर दोनों को पकड़ कर हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार बगगुड़वापारा मूर्तीपारा तखतपुर निवासी चंदन पिता पहारू मेश्राम (48) ने गुरुवार दोपहरअपनी पत्नी अमरिका बाई (43) व दामाद संजू भारद्वाज पिता रामेकलेश भारद्वाज (35) निवासी शांतिपुर (धूमा) पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अमरिका बाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संजू को गंभीर हालत में परिजनों ने बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया है। संजू के छोटे भाई अजय भारद्वाज की शिकायत पर जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा (bilaspur crime news) ने चंदन मे गांव छोड़ते भागते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या व हत्या प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्जकर उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।