script17 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या, जानिए कोरोना काल में पितरों के तर्पण के उपाय | Sarv Pitra Amavasya on 17 September shradh tarpan pujavidhi | Patrika News
बिलासपुर

17 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या, जानिए कोरोना काल में पितरों के तर्पण के उपाय

पितृपक्ष श्राद्ध के दिनों में अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार पितरों के निमित्त श्राद्ध व तर्पण दान पुण्य अवश्य करना चाहिए। पितृ पक्ष आश्विन मास की अमावस्या 17 सितंबर तक चलेगा।

बिलासपुरSep 08, 2020 / 10:12 am

Bhawna Chaudhary

बिलासपुर . पितरों के निमित्त उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए श्रद्धा पूर्वक जो अर्पित किया जाए वह श्राद्ध है। पितृपक्ष श्राद्ध के दिनों में अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार पितरों के निमित्त श्राद्ध व तर्पण दान पुण्य अवश्य करना चाहिए। पितृ पक्ष आश्विन मास की अमावस्या 17 सितंबर तक चलेगा। कोरोना काल में लोग एक दूसरे के घर जाने में परहेज कर रहे है तो निमित्त श्राद्ध करें। ग्राम बसिया के ज्योतिर्विद पंडित नीरज द्विवेदी (शास्त्री) पितृपक्ष पर तर्पण के शास्त्र को लेकर जनमानस को अनेक उपाय बताए हैं।

पं.द्विवेदी ने बताया कि आदों में अपने पितरों मृत्यु तिथि के दिन पिंडदान, तर्पण, ब्राह्मणों को भोजन, नए कपड़े, फल, मिठाई सहित दक्षिणा ब्राह्मणों को दान देने के बाद गरीबों को खाना खिलाना भी जरूरी है। श्राद्ध करने से व्यक्ति पितृ ऋण से मुक्त होता है और पितरों को संतुष्ट करके स्वयं की मुक्ति के मार्ग पर बढ़ता है।

Hindi News / Bilaspur / 17 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या, जानिए कोरोना काल में पितरों के तर्पण के उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो