scriptPre-board exam 2025: प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से, स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की तैयारी | Pre-board exam 2025: Pre-board exams for class 10th and 12th will begin from 20 January 2025 | Patrika News
बिलासपुर

Pre-board exam 2025: प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से, स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की तैयारी

Pre-board exam 2025: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षाए 20 जनवरी से आयोजित की जाएंगी।

बिलासपुरDec 08, 2024 / 06:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Pre-board exam 2025
Pre-board exam 2025: शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से करने का निर्णय लिया है। अफसरों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस परीक्षा का स्वरूप बोर्ड परीक्षा के समान होगा, जिसमें प्रश्न पत्रों का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा और पूरे पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूलों को तैयारी के निर्देश जारी किए हैं।

Pre-board exam 2025: एक्स्ट्रा क्लास लगाने की तैयारी

स्कूल शिक्षा सचिव के आदेशानुसार, 10 जनवरी 2025 तक 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा करना आवश्यक होगा। (chhattisgarh news) इसका मतलब है कि स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर छात्रों को पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग ने अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि पाठ्यक्रम पूरा करने में कोई कमी न रहे।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2024: फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दे रहे टिप्स

Pre-board exam 2025: जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास होगी, जिससे वे बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकेंगे। (chhattisgarh news) इस परीक्षा के माध्यम से वे अपनी तैयारी का आकलन कर सकेंगे और वास्तविक परीक्षा माहौल में अपनी स्थिति को समझ सकेंगे।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे 10 जनवरी 2025 तक कोर्स पूरा करें और छात्रों को अतिरिक्त अवसर प्रदान करें। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तैयार करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।

Hindi News / Bilaspur / Pre-board exam 2025: प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से, स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो