रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत, 10 साल बालक के साथ लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप
उक्त कार्यवाही दौरान कोटा थाने के आरक्षक आशीष वस्त्रकार एवं मिथिलेश सोनवानी की संदिग्ध भूमिका पाई गई, जिसकी सूचना पर पुलिस (bilaspur crime news) अधीक्षक संतोष सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश पर रक्षित केंद्र भेज दिया था। प्रारंभिक जांच उपरांत आज दोनों आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर जबरदस्ती करता था दुष्कर्म, देता था जान से मारने की धमकी, ऐसा हुआ खुलासा
पहले भी हो चुकी कार्रवाई अन्य एक प्रकरण में पिछले वर्ष पचपेड़ी थाना में शराब की रेड कार्रवाई में एक महिला आरक्षक पर सूचना लीक करने का आरोप लगने पर विभागीय जांच करवाई गई थी। जांच सिद्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने संचयी प्रभाव से वेतन में कमी कर दी है (bsp crime news) और उक्त महिला आरक्षक चंदा यादव को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश दिया है। नशे के सौदागरों को संरक्षण और कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जा रही है– एक अन्य प्रकरण में कार्यवाही की सूचना लीक करने पर जांचोपरांत महिला आरक्षक के वेतन में की गई कमी।