scriptPM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट | PM E-Bus scheme: How will 50 electric buses run? Neither power substation nor charging point | Patrika News
बिलासपुर

PM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट

PM E-bus scheme: जगह तो तय कर दी लेकिन तैयारी अधूरी, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निगम को 15 करोड़ रुपए फंड का इंतजार, सिटी बसों को चार्ज करने के लिए ई- चार्जिंग प्वाइंट, सर्विस सेंटर और 2500 किलोवॉट के विद्युत सब स्टेशन बनेंगे

बिलासपुरAug 03, 2024 / 11:04 am

rampravesh vishwakarma

PM E-Bus scheme
बिलासपुर. PM E-bus scheme: पीएम ई-बस सेवा योजना अंतर्गत 50 सिटी बसें स्वीकृत कर ली गईं हैं। लेकिन इनके लिए बिजली सब स्टेशन और चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव राज्य शासन के पास अटका है। स्वीकृत होने के बाद ही आगे का काम शुरू होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना बसें अगर मिल भी जाएंगी तो चलने की स्थिति में नहीं रहेंगी।

उधर हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेकर शासन और निगम को यह बताने कहा है कि सिटी बसें कब शुरू होंगी। सिटी बसों (PM E-Bus schme) को चार्ज करने के लिए ई चार्जिंग प्वाइंट, सर्विस सेंटर और 2500 किलोवॉट के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जानी है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के अंशदान से फंड उपलब्ध होगा।
इलेक्ट्रिकल कार्यों पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसकी शत-प्रतिशत पूर्ति केंद्र से होगी। वहीं सिविल वर्क में आने वाले करीब 10 करोड़ के व्यय के लिए केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमश: 70 और 30 फीसदी रहेगी। इस राशि से 11 चार्जिंग पॉइंट, प्लेटफार्म, सर्विसिंग सेंटर, कार्यालय भवन आदि का निर्माण होगा।
PM E-Bus scheme

केंद्र के बाद राज्य शासन ने भी दी स्वीकृति

देश भर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए बनाई गई पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत बिलासपुर को शामिल कर 50 ई-सिटी बस स्वीकृत की गईं थीं। इस संदर्भ में केंद्रीय स्वीकृति एवं संचालन कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी।
शहरों से प्राप्त प्रोजेक्ट के विश्लेषण के बाद मार्च में बिलासपुर सहित देश के कुछ और शहरों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी बीच लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने के कारण कार्य रुक गया था। अब राज्य की समिति ने भी यहां के लिए 50 सिटी बसों (PM E-Bus scheme) को स्वीकृति दे दी है।
यह भी पढ़ें
PM E Bus Scheme: छत्‍तीसगढ़ के इन 5 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 240 इलेक्ट्रिक बसें, राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मिली मंजूरी

रायपुर को 100, बिलासपुर, भिलाई को 50-50, कोरबा को मिलेंगी 40 बसें

उल्लेखनीय है कि राज्य स्टेयरिंग कमेटी की 30 जुलाई को हुई बैठक में तय किया गया कि इस योजना के तहत फिलहाल छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई को सिटी बस मिलेंगी। योजना के तहत रायपुर को 100, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई को 50-50 बसें और कोरबा को 40 बस दी जाएंगी।

कोनी में बनाएंगे चार्जिंग प्वाइंट

सिटी बस सर्विस के नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी ने बताया कि ई-सिटी बस (PM E-Bus scheme) के संचालन के लिए 11 चार्जिंग पॉइंट और बिजली सब स्टेशन कोनी डिपो में बनाया जाएगा। एक पॉइंट में 5 बस एक साथ चार्ज हो सकेंगी। फंड स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। स्वीकृति मिलते ही आगे कार्य शुरू होगा।

Hindi News / Bilaspur / PM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट

ट्रेंडिंग वीडियो