scriptराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के मेहमान खिलाड़ी बोले-नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो | Players get water no food facility | Patrika News
बिलासपुर

राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के मेहमान खिलाड़ी बोले-नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो

63वीं राष्ट्रीय शोलय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 नवंबर तक बिलासपुर में हो रहा है।

बिलासपुरNov 23, 2017 / 11:53 am

Amil Shrivas

Sport
बिलासपुर . हमारे शहर को राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा में मेजबानी का अवसर मिला है। यह किसी भी शहर के लिए गौरव की बात है। लेकिन हमारे यहां आयोजकों ने इसे लेकर कोई तैयारी नहीं की। स्वच्छता का ढिंढोरा पीटने वाले अफसरों ने न तो मैदान की सफाई करवाई, न ही यहां के कमरों व बाथरूम की। देशभर से आए डेढ़ हजार खिलाड़ी व कोच यहां बदइंतजामी देखकर दंग रह गए। कोच व खिलाडि़यों का गुस्सा फूट पड़ा। पानी, बिजली और खाने-पीने की अव्यवस्था से परेशान खिलाडि़यों ने मेजबानों को जमकर कोसा। उन्होंने कहां तक कह दिया कि अब वे दोबारा कभी बिलासपुर नहीं आएंगे। इससे न्यायधानी की छवि पर विपरीत असर पड़ा। वहीं दूसरी ओर उद्घाटन कार्यक्रम में परेड के लिए ग्राउंड में काफी देर से खड़े होने के कारण दो खिलाडि़यों की तबीयत बिगड़ गई। हाल ये कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में इलाज के लिए आयोजन स्थल पर न तो कोई डॉक्टर की व्यवस्था की गई, और न ही फास्र्ट एड बाक्स का इंतजाम। खिलाडिय़ों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। दरअसल 63वीं राष्ट्रीय शोलय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 नवंबर तक बिलासपुर में हो रहा है।
Sport
IMAGE CREDIT: patrika
इसमें बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी 14 वर्ष, टेनिस क्रिकेट 17 वर्ष, किक बाक्सिंग 17 व 19 वर्ष एवं च्वाईक्वांडों 14 व 17 वर्ष की प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्पर्धा में देश के 30 राज्यों से 1 हजार 528 खिलाड़ी और कोच मैनेजर हिस्सा लेंगे। इन खिलाडि़यों व अधिकारियों को बहतराई स्टेडियम परिसर में ही आवास और भोजन की व्यवस्था
की गई है।
खेल से आता है जीवन में संयम-कौशिक : उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रतियोागिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन में संयम, नियम व अनुशासन खेल से आता है। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। इससे जीवन को एक मुकाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक छोटा नवोदित राज्य है, जिसे राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन का मौका मिला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद लखन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी महत्व है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए खेल को भी जीवन में स्थान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि विकास की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ ने एक नयी ऊंचाई प्राप्त की है। खेल का तेजी से विकास हुआ है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि यहां लघु भारत का दर्शन हो रहा है। देश भर से आए हुए सभी खिलाडिय़ों को एक दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर लिंगियाडीह, चांटीडीह और बहतराई के स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खिलाडिय़ों का मन मोह लिया।

डीईओ पर भड़के धरमलाल : अव्यवस्था को लेकर खिलाडि़यों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक से शिकायत की। इसे लेकर कौशिक ने डीईओ को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं पूर्व ओलंपिक संघ अध्यक्ष व कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा, व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी हमें दे दी जाए।
न सोने को बिस्तर, न नहाने को पानी : दिल्ली सीबीएसई के खिलाड़ी अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी टीम 19 नवंबर से यहां पर आई हुई है। आवास में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। आयोजकों से जब नहाने के लिए पानी पूछा गया तो उन्होंने स्टेडियम के गेट पर खड़े टैंकर की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहीं पर नहा लो। रास्ते में खड़े टैंकरों पर ही खिलाडि़यों को कच्छे में नहाना पड़ा, जहां से लड़कियां और महिलाएं गुजर रहीं थीं। ओडिशा टीम के किक बॉक्सिंग कोच मंजीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम 29 नवंबर की रात स्टेडियम पहुंची। आयोजित समिति के सदस्यों ने उन्हें आवास तो दिया, लेकिन खिलाडि़यों को सोने के लिए गद्दे नहीं दिए। मजबूरी में देर रात खिलाडि़यों को दूसरे स्टेट की टीम के साथ सोना पड़ा।

Sport
IMAGE CREDIT: patrika
खेल संचालक से की शिकायत: सहायक संचालक खेल, एसआर कर्ष ने कहा, आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। वे ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। अव्यवस्था को लेकर शिकायत आती है तो कार्रवाई करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी और बिजली तक नहीं: खेल स्पर्धा का आयोजन पहले से तय था। इसके बावजूद यहां बिजली कनेक्शन तक की व्यवस्था नहीं की गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम का बिजली बिल नहीं पटा था। 21 नवंबर को 1 लाख रुपए जमा किया गया, तब बिजली कनेक्शन जोड़ा गया। इस आयोजन के लिए विभाग को 7 लाख रुपए का बजट दिया गया है।
शासन के अलावा एनटीपीसी और एसईसीएल जैसी बड़ी संस्थाओं द्वारा भी सहयोग किया जाता है।
पहले दिन कबड्डी, टेनिस क्रिकेट के हुए मुकाबले : कबड्डी अंडर-14 बालक के मैच में दिल्ली ने चंडीगढ़ को 66-24 से हराया, जबकि आंध्रा प्रदेश और एनव्हीएस और महाराष्ट्र विरुद्ध तेलंगाना का मैच देर शाम तक जारी रहा। वहीं गल्र्स के मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडू को 55-11 से हराया। महाराष्ट्र ने एनव्हीएस को 56-0 से हराया। आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला जारी रहा। टेनिस क्रिकेट में असम और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ। इसमें दिल्ली ने 10 ओवर में 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने 7.1 ओवर में 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। ताईक्वांडो व किक बाक्सिंग के मैच के पहले सभी खिलाडि़यों के मापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। टीमों के बीच लीग मैच 23 नवंबर से शुरू होंगे।

बदइंतजामी देख पत्रिका के रिपोर्टर ने बुलाई एंबुलेंस : पश्चिम बंगाल की टीम की खिलाड़ी रिया मंडल को बुखार था। उसके इलाज की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं असम टीम के किक बॉक्सिंग का एक खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट के दौरान काफी देर तक खड़ा रहने के कारण गश खाकर गिर गया। उसकी महिला कोच काफी घबरा गईं। इलाज की व्यवस्था पूछी, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। दूसरी टीमों के कोच व बच्चों ने पानी डालकर उसके हाथ-पैर मले, लेकिन वह अचेत पड़ा रहा। किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था। इस समय ‘पत्रिका’ के रिपोर्टर ने तत्काल संजीवनी एंबुलेंस को कॉल करके बुलवाया। हालांकि भद्द होती देख बाद में आयोजन समिति के लोगों ने उस खिलाड़ी को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक उसकी हालत सुधर सकी।
Sport
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Bilaspur / राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के मेहमान खिलाड़ी बोले-नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो