बिलासपुर

पंच परमेश्वर ही बन गए भक्षक, 3 करोड़ से अधिक की राशि कर दी गबन

बिलासपुर. जिले के ग्राम पंचायतों में जिन सरपंचों को भगवान का दर्जा दिया जाता था वही पंच परेश्वर विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि के भक्षक बन गए हैं। इन पंच परमेश्वरों के खिलाफ पिछले कई वर्षों से वसूली की प्रक्रिया जारी है, लेकिन राजस्व विभाग अब तक सफर नहीं हुआ है।

बिलासपुरJul 01, 2023 / 10:25 pm

KAMLESH RAJAK

पंच परमेश्वर ही बन गए भक्षक, 3 करोड़ से अधिक की राशि कर दी गबन

विकास कार्यों के लिए राज्य शासन के पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से हर वर्ष ग्राम पंचायतो को विकास ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जारी रही है। विकास कार्यों की राशि का उपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पंच प्रस्ताव लाने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से विकास कार्यों के लिए बने प्रस्ताव पर चर्चा कर राशि खर्च करते आ रहे हैं। यह प्रक्रिया लगभग सभी ग्राम पंचायतों में लागू है और राशि आहरण का अधिकार गांव के सरपंच और सचिवों को दिया गया है, लेेकिन जिले की 231 ग्राम पंचायतों के पंच परमेश्वर यानि सरपंच और सचिवों ने अपने अधिकार का दुरूपयोग करते हुए विकास कार्यों की राशि का ही गबन कर दिए हैं। इसकी राशि 3 करोड़ रुपए से अधिक है।
इन ब्लॉकों के सरपंचों ने किया कमाल
ब्लॉक – जनप्रतिनिधि व सचिव – राशि लाख रुपए में

मस्तूरी – 74- 13604968
तखतपुर- 10- 6470335

बिल्हा- 81- 2763989
कोटा- 48- 7999490


वसूली भी नहीं के बराबर
जिन जनप्रतिनिधियों ने राशि का गबन किया है उनसे वसूली के मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार कोताही बरत रहे हैं। हाल तो यह हैं कि इन गबन करने वालों से वसूली वर्ष 2010 से अब तक नहीं हुई है। यानि पिछले 13 वर्षों से अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
जनप्रतिनिधियों से वसूली का काम संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की होती है। जिन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से वसूली की जानी है उन क्षेत्रों के एसडीएम को निर्देश जारी किए जाएंगे।
राम अघारी कुरूवंशी

एडीएम

Hindi News / Bilaspur / पंच परमेश्वर ही बन गए भक्षक, 3 करोड़ से अधिक की राशि कर दी गबन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.