CG News: पेंड्रा एसडीओपी श्याम सिदार ने बताया कि रायपुर से आ रही बस अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रक के बीच सड़क पर खड़े होने की वजह से हादसा हुआ। हाईवे पेट्रोलिंग मामले की जांच कर रही है। हादसा देर रात हुआ।