scriptघर पर पड़ा था माँ का शव फिर भी चलाता रहा शव वाहन, पहले अन्य चार शवों को पहुंचाया मुक्तिधाम फिर कब्र पहुंचा | motivational story man drives hearse van even after mother's death | Patrika News
बिलासपुर

घर पर पड़ा था माँ का शव फिर भी चलाता रहा शव वाहन, पहले अन्य चार शवों को पहुंचाया मुक्तिधाम फिर कब्र पहुंचा

न हों परेशान वो चार परिवार (hearse van) , इसलिए मां की मौत के बाद भी चलाता रहा शव वाहन (shav vahan) , फिर कब्र पर पहुंचा (chhattisgarh motivational story)

बिलासपुरJul 07, 2019 / 12:29 pm

Saurabh Tiwari

motivational story man drives hearse van even after mother's death

घर पर पड़ा था माँ का शव फिर भी चलाता रहा शव वाहन, पहले अन्य चार शवों को पहुंचाया मुक्तिधाम फिर कब्र पहुंचा

बिलासपुर. अक्सर यह देखने में आता है कि लोग अपने काम से छोटी से छोटी बात पर छुट्टी लेने का बहाना ढूंढते रहते है। लेकिन मुंगेली नाका व्यापारी संघ का शव वाहन (hearse van driver) मुक्तांजलि चलाने वाले ड्राइवर बैस्टिन थामस ने मां (dead body) के गुजरने के बाद भी पूरे दिन वाहन चलाया क्योंकि चार शवों को (shav vahan) उनके मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उसके कांधे पर थी। बैस्टिन ने अपनी मां के गुजरने की खबर पाने के बाद भी कठिन समय में अपने फर्ज को पूरा करते हुए इंसानियत का फर्ज पूरा कर समाज के सामने मिसाल प्रस्तुत की है।
READ MORE – जिले में अतिथि शिक्षक के 63 पद पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

मुंगेली नाका व्यापारी संघ की ओर से शव वाहन संचालित की जाती है। जिसके द्वारा मृतक को अंत्येष्टि के लिए मुक्तिधाम तक पहुंचाया जाता है। शनिवार को शव वाहन चलाने वाले ड्राइवर की मां आगनेस थामस गुजर गई (after mothyer’s death) । सुबह आठ बजे के आस पास उसकी मां के मौत की सूचना मिली। वह तुरंत मां के पास गया। वहां जाकर परिजनों से मिला फिर भावुक माहौल से वापस आकर अपने अंदर दर्द को दबाकर शव वाहन पूरे दिन चलता रहा। इतना ही नहीं वह अपनी मां को अंतिम विदाई देने कब्रस्तान भी नहीं जा सका (graveyard) । शाम को जब काम पूरा कर लिया तब कब्रस्तान गया वहां मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
READ MORE – अब छत्तीसगढ़ के लोग कम कीमत में ले सकेंगे Thailand घूमने का मज़ा, IRCTC ने लांच किया स्पेशल पैकेज, ऐसे करें बुकिंग !

इंसानियत को दिया महत्व
मुंगेली नाका व्यापारी संघ के त्रिपाल सिंह भोगल ने बताया कि दिन में चार लोगों की बुकिंग थी शव वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाने की। ऐसे में ड्राइवर के नहीं होने से परेशानी होती। हमने बैस्टिन को कहा अपने परिवार को प्राथमिकता दे लेकिन उसने इंसानियत के नाते यह कार्य किया। उसने बहुत ही अच्छा कार्य किया।
READ MORE – यूपी से गिरफ्तार किया गया कुख्यात आरोपी, बातों में फ़सा कर खिला दिया करता था ज़हर !

चार परिवार हो जाते परेशान
बैस्टिन थामस ने बताया कि वह हर रोज मृतकों की अंत्येष्टि के लिए शव वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाता है। शव वाहन नहीं मिलती तब परिवार वाले परेशान हो जाते है। ऐसा कई बार होता रहा है ऐसे में यदि मैं अपनी मां का सोचकर अपना काम नहीं करता तो वो चार परिवार पूरे दिन परेशान रहते। ऐसे समय में कितनी पीड़ा होती है यह मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं। इसलिए मैंने उन चार परिवारों का सोचा और परेशानी न हो इसलिए अपना फर्ज पूरा किया।

Hindi News / Bilaspur / घर पर पड़ा था माँ का शव फिर भी चलाता रहा शव वाहन, पहले अन्य चार शवों को पहुंचाया मुक्तिधाम फिर कब्र पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो