scriptMonsoon in Chhattisgarh: अगले 5 दिनों तक होगी धुआंधार बारिश! मौसम विभाग ने इन 10 जिलों को दी चेतावनी | Monsoon in Chhattisgarh: There will be heavy rain for next 5 days | Patrika News
बिलासपुर

Monsoon in Chhattisgarh: अगले 5 दिनों तक होगी धुआंधार बारिश! मौसम विभाग ने इन 10 जिलों को दी चेतावनी

Monsoon in Chhattisgarh: मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सुकमा जिले में पहुंच चुका है।

बिलासपुरJun 11, 2024 / 07:33 am

Khyati Parihar

Monsoon in Chhattisgarh
Monsoon in Chhattisgarh: बिलासपुर में शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश की वजह से ही रविवार को दिन भर कड़ी धूप के बाद भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि धूप की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे।
रविवार को सुबह हल्के बादल छाने से लगा मानों शनिवार की ही तरह आज भी बारिश होगी, पर ऐसा नहीं हुआ। सुबह 8 बजे के बाद आसमान साफ हो गया और कड़ी धूप (Monsoon Update 2024) निकल आई। इसके बाद से शाम तक कड़ी धूप रही।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, आज से इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…अंधड़ की चेतावनी

Monsoon in Chhattisgarh: शनिवार को बारिश के चलते रविवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे। रात में भी गर्म हवाओं के साथ उमस की स्थिति बनी रही। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में 3-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 41.6 व न्यूनतम तापमान (Monsoon Update 2024) 28.4 डिग्री था, तो रविवार को गिर कर अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तो न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Monsoon in Chhattisgarh

Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर…

स्थान – अधिकतम – न्यूनतम

बिलासपुर – 38.6 – 25.2
पेंड्रा – 38.1 – 23.8
अंबिकापुर – 40.4 – 26.6
रायपुर – 39.5 – 27.0
जगदलपुर – 36.2 – 25.0
दुर्ग – 39.9 – 27.4
राजनांदगांव – 39.9 – 28.0

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सुकमा जिले में पहुंच चुका है। जल्द प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार हो जाएगा। इधर एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर औसतन समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से आगामी पांच दिनों तक (Monsoon Update 2024) जिले के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। जबकि तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: 10 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून, इससे पहले असामना से बरसेगी आग, तपेगा नौतपा

Monsoon in Chhattisgarh: सुकमा में अटका है मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून सुकमा, हरनाई, बारामती, निजामाबाद, मलखानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है। दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर के शेष भाग, महाराष्ट्र के कुछ और भाग और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अगले दो-तीन दिनों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल (Monsoon Update 2024) परिस्थितियां बनी हुई हैं।
Monsoon in Chhattisgarh

Monsoon Update 2024: बना हुआ है यह सिस्टम

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर (Pre-Monsoon) ऊंचाई तक फैला है। एक विंड शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलो मीटर से 7.6 किलोमीटर तक फैला है। सोमवार को एक दो स्थानों पर वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather: यहां हुई बारिश

बोड़ला 12.6 एमएम
मैनपाट 3.1 एमएम
कांकेर 2.5, एमएम
बगीचा 25.2 एमएम
बिलासपुर 12.0 एमएम
मस्तुरी 30.0 एमएम
बिल्हा 35.0 एमएम
चारामा 15.6 एमएम
छुईखदान 7.2 एमएम
प्रतापपुर 13 एमएम
पेंड्रारोड 85.9 एमएम

Monsoon in Chhattisgarh

Hindi News / Bilaspur / Monsoon in Chhattisgarh: अगले 5 दिनों तक होगी धुआंधार बारिश! मौसम विभाग ने इन 10 जिलों को दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो