scriptMLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला? | MLA Devendra Yadav: High court imposed a fine of Rs 1000 on MLA Devendra Yadav | Patrika News
बिलासपुर

MLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

MLA Devendra Yadav: आदेश की अवहेलना पर फटकार: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया। तीन बार समय देने के बाद भी वकील के माध्यम से कोर्ट में जवाब प्रस्तुत नहीं कर सके।

बिलासपुरOct 25, 2024 / 11:39 am

Laxmi Vishwakarma

Congress MLA Devendra Yadav
MLA Devendra Yadav: दुर्ग-भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने इसके लिए उन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने पाया कि विधायक जेल में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

MLA Devendra Yadav: देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने नहीं दिया जवाब

मीडिया को बाइट भी दे रहे हैं, कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से जवाब प्रस्तुत कराने के लिए उनके पास समय नहीं है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में विधायक देवेंद्र यादव के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर गुरुवार को सुनवाई चल रही थी। उनके अधिवक्ता ने 21 अगस्त को 3 अंतरिम आवेदन लगाए थे।
इस पर कोर्ट ने लगातार तीन अवसर देवेंद्र यादव के अधिवक्ता को जवाब प्रस्तुत करने के लिए दिया। उनके अधिवक्ता ने यह तर्क देते हुए जवाब जमा नहीं किया कि देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं, इसलिए हम जवाब प्रस्तुत नहीं कर सकते। हमें देवेंद्र से निर्देश प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले सरकार ने वन विभाग को दिया 114 नए वाहन…

प्रेम प्रकाश पांडेय ने ये क्या कह दिया

आज भी यही तर्क प्रस्तुत किया गया। इसका विरोध करते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एनके शुक्ला एवं देवाशीष तिवारी ने कोर्ट को बताया तथा दिखाया कि देवेंद्र यादव जेल से पेशी के दौरान ट्विटर, फेसबुक, सोशल मीडिया में संदेश चला अथवा चलवा रहे है। न्यूज चैनल को बलरामपुर की घटना पर बाइट दे रहे हैं। बस अपने अधिवक्ता को चुनाव याचिका पर निर्देश नहीं दे पा रहे।

जवाब देने के लिए 20 नवंबर तक अंतिम अवसर

MLA Devendra Yadav: कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर कड़ा रुख अपनाते हुए आदेश दिया कि देवेंद्र यादव की ओर से तीन बार से जवाब नहीं आ रहा है। अब यह अंतिम मौका दिया जाता है कि 20 नवंबर तक आवश्यक रूप से जवाब जमा करें। कोर्ट ने जवाब में देर के लिए यादव पर 1000 रुपए की पेनल्टी भी लगाई है। मामले में अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।

Hindi News / Bilaspur / MLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो