scriptबड़े पैमाने पर कई न्यायाधीशों का तबादला, लीलाधर बने स्पेशल जज CBI कोर्ट, देखें नाम | Many judges transferred in the state | Patrika News
बिलासपुर

बड़े पैमाने पर कई न्यायाधीशों का तबादला, लीलाधर बने स्पेशल जज CBI कोर्ट, देखें नाम

CG Judges transfer News: सुरेश कुमार सोनी डीजे जांजगीर चांपा को परिवार न्यायालय बलौदाबाजार में न्यायाधीश, गिरिजा देवी मेरावी को एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग से प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग में ही पदस्थ किया गया

बिलासपुरMar 17, 2024 / 12:09 pm

चंदू निर्मलकर

bilaspur_transfer_news.jpg
CG Judges transfer News: चीफ जस्टिस एवं विधि विधायी विभाग के निर्देश पर न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश में उच्च न्यायिक सेवा के जज लीलाधरसाय यादव को स्पेशल जज सीबीआई कोर्ट रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार सुरेश कुमार सोनी डीजे जांजगीर चांपा को परिवार न्यायालय बलौदाबाजार में न्यायाधीश, गिरिजा देवी मेरावी को एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग से प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग में ही पदस्थ किया गया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ‘आचार संहिता’… अपराधियों में दहशत लाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी

देवेन्द्र नाथ भगत स्पेशल जज एट्रोसिटी अंबिकापुर को सेकेंड एडिशनल जज परिवार न्यायालय रायपुर, प्रफुल्ल कुमार सोनवानी फर्स्ट एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर रामानुजगंज को परिवार न्यायाधीश परिवार न्यायालय महासमुंद, लीलाधर सारथी 1 एडिशनल जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुंद को परिवार न्यायाधीश कवर्धा, आलोक कुमार (जूनियर) परिवार न्यायाधीश कवर्धा को 1 एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग एवं रंजू राउतराय स्पेशल जज पॉक्सो सूरजपुर को तृतीय एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय दुर्ग में पदस्थ किया गया है। पंकज शर्मा एडीजे कवर्धा को कमर्शियल कोर्ट रायपुर तथा ऋषि कुमार बर्मन 1 एडीजे बलौदाबाजार को चेयरमैन स्थाई लोक अदालत रायपुर में पदस्थ किया गया है। इनका पदस्थापना आदेश 1 मई 2024 से लागू होगा।

Hindi News / Bilaspur / बड़े पैमाने पर कई न्यायाधीशों का तबादला, लीलाधर बने स्पेशल जज CBI कोर्ट, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो