READ MORE –
अब छत्तीसगढ़ के लोग कम कीमत में ले सकेंगे Thailand घूमने का मज़ा, IRCTC ने लांच किया स्पेशल पैकेज, ऐसे करें बुकिंग ! जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज नगर सतना निवासी दीपा छाबड़ा पति नंदलाल छाबड़ा (56) अपने बेटे किशन कुमार के साथ मायके रायपुर गई थी। रायपुर से वापसी के दौरान वह 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस के एस-6 बर्थ नं. 6-8 में सफर कर रही थी। ट्रेन जैसे ही उसलापुर स्टेशन के नजदीक पहुंची ट्रेन में सवार एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचा और सर हाने रखे बैग को छीन कर चलती ट्रेन से कूद गया (man jumps off from ruunning train) ।
READ MORE –
यूपी से गिरफ्तार किया गया कुख्यात आरोपी, बातों में फ़सा कर खिला दिया करता था ज़हर ! वृद्धा कुछ समझ पाती इससे पहले ही वह गायब हो चुका था। ट्रेन के सतना स्टेशन पहुंचने पर दीपा छाबड़ा ने बेटे किशन कुमार के साथ जीआरपी थाने पहुंची और मामले की जीरों में शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को सुबह डायरी पहुंचने पर बिलासपुर पुलिस ने मामले में धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। दीपा छाबड़ा की शिकायत के अनुसार बैग में 40 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल व पहचान संबंधी दस्तावेज रखे हुए थे।