scriptमाहेश्वरी समाज ने महेश नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया | Maheshwari Samaj celebrated the festival of Mahesh Navami with enthusi | Patrika News
बिलासपुर

माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

माहेश्वरी समाज ने सोमवार को महेश नवमी धूमधाम से मनाया। माहेश्वरी समाज द्वारा हर वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को यह पर्व मनाया जाता है। माहेश्वरी महिला की महिलाओं ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव का स्मरण कर दिन की शुरुआत की। भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 29 मई सोमवार को मनाई गई।

बिलासपुरMay 30, 2023 / 12:33 am

SHIV KRIPA MISHRA

Maheshwari Samaj celebrated the festival of Mahesh Navami with enthusiasm

Maheshwari Samaj celebrated the festival of Mahesh Navami with enthusiasm

बिलासपुर. माहेश्वरी समाज ने सोमवार को महेश नवमी धूमधाम से मनाया। माहेश्वरी समाज द्वारा हर वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को यह पर्व मनाया जाता है। माहेश्वरी महिला की महिलाओं ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव का स्मरण कर दिन की शुरुआत की। भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 29 मई सोमवार को मनाई गई। सुबह 7 बजे प्रभातफेरी निकालकर 7.30 हनुमान मंदिर क्रांति नगर में रुद्राभिषेक किया गया। आरती प्रसाद वितरण किया। शाम को सांस्कृतिक कायक्रम में महेश भगवान की पूजा का महेश वंदना कर महेश स्तुति का गायन किया। बच्चों के नृत्य मनोरंजक खेल खेले गए ।अतिथि का स्वागत हुआ। पढ़ाई में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाज के चांद रतन मुदंड़ा द्वारा लिखित उद्योगों में पांच दशक पुस्तक का विमोचन किया गया। समाज के बुजुर्ग सदस्यों का फूल माला शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । समाज के दिवंगत सदस्यों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। समाज के विकास के लिए चर्चा की गई सभी ने अपने सुझाव दिए। नए सेवा कार्य प्रकल्प बारे में लोगों का उद्बबोधन हुआ।
नेत्रदान हेतु किया प्रेरित
कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वेच्छा से फॉर्म भरा गया। इस आयोजन में समाज के सुरेश, महेश, रामेंद्र, अचिंत, सुनील, जुगल, भरत, पवन, संजय, अमीत, भंडारी, सोनु, मंजू, विनीता, किरण, नीलम, पूजा सरोज, रिहिता, ज्योति दीपाली, रिमझिम, संगीता, पुष्पा, ममता, उमा रेखा, गीता, रेणु, श्रेया आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।
34 यूनिट रक्त बिलासा ब्लड बैंक में संग्रहित
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सुबह 10 से 1 तक उद्योग भवन सीएमडी चौक में आयोजित रक्तदान शिविर में पेय पदार्थ का वितरण किया गया। 34 यूनिट रक्त बिलासा ब्लड बैंक में संग्रहित हुआ। जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे शिविर लगाने से अलग-अलग ग्रुप का ब्लड इक_ा होता है। महिलाओं ने भी उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में समाज के उद्योगपति सुनील मारदा का सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन में माहेश्वरी सभा नवयुवक मंडल महिला मंडल का सक्रिय सहयोग रहा। सभी को अध्यक्ष ने बधाई दी।

Hindi News / Bilaspur / माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो